Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कुर्ला में दर्दनाक हादसा, BEST बस ने सड़क पर जा रहे करीब 20 लोगों को कुचला; तीन की मौत

कुर्ला में दर्दनाक हादसा, BEST बस ने सड़क पर जा रहे करीब 20 लोगों को कुचला; तीन की मौत

मुंबई के कुर्ला इलाके में एक BEST बस ने सड़क पर पैदल जा रहे कई लोगों को कुचल दिया है। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Amar Deep Published : Dec 09, 2024 10:58 pm IST, Updated : Dec 09, 2024 11:50 pm IST
BEST बस ने सड़क पर जा रहे करीब 20 लोगों को कुचला।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV BEST बस ने सड़क पर जा रहे करीब 20 लोगों को कुचला।

मुंबई के कुर्ला इलाके में इस वक्त एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक BEST बस से भयानक एक्सीडेंट हो गया है। वहीं BEST बस के नीचे 20 लोगों के कुचले जाने की भी जानकारी सामने आ रही है। ये हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ है। हादसे में BEST बस ने सड़क पर पैदल जा रहे 20 लोगों को कुचल दिया, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि यह हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। हादसा बुद्धा कॉलोनी के पास अंबेडकर नगर में उस वक्त हुआ, जब BEST बस रूट नंबर 332 कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

दरअसल, मुंबई की सार्वजनिक परिवहन सेवा BEST की एक बस ने सोमवार रात पैदल यात्रियों और कुछ वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गए। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुर्ला में हुआ ये हादसा बस के ब्रेक में गड़बड़ी होने के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि BEST बस के चालक ने रूट नंबर 332 पर जाते समय अचानक बस से अपना नियंत्रण खो दिया। 

पैदल जा रहे लोगों को कुचला

इसके बाद बस ने सड़क पर पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस साथ ही कई गाड़ियों को भी टक्कर लगी है। उन्होंने बताया कि इसके बाद BEST उपक्रम की बस एक आवासीय सोसायटी के टकराकर रुक गई। अधिकारी ने बताया कि इस एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज पास के भाभा अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। (इनपुट- एजाज)

यह भी पढ़ें- 

BRS के पूर्व विधायक के पास जर्मन नागरिकता! तेलंगाना हाई कोर्ट ने लगाया 30 लाख का जुर्माना; जानें क्या है मामला

तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, फूट-फूटकर रोने लगे मौजूदा RJD विधायक; सामने आया Video

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement