Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. ऐसा भी होता है? जंगल में ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ से गैंगरेप के आरोप में 4 गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

ऐसा भी होता है? जंगल में ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ से गैंगरेप के आरोप में 4 गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रत्नागिरी जिले के गोठाणे गांव में हुई। उन्होंने बताया कि रिजर्व के तहत आने वाले चंदोली राष्ट्रीय उद्यान में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिये आरोपियों के खिलाफ 31 मार्च को प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद यह मामला सामने आया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 14, 2022 13:22 IST
bengal monitor lizard
Image Source : PIXABAY bengal monitor lizard

Highlights

  • महाराष्ट्र के सह्याद्री टाइगर रिजर्व (एसटीआर) का मामला
  • अधिकारी ने बताया कि यह घटना रत्नागिरी जिले के गोठाणे गांव में हुई
  • आरोपियों से पूछताछ की जा रही है

मुंबई: महाराष्ट्र के सह्याद्री टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ से कथित तौर पर कुकृत्य करने के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना रत्नागिरी जिले के गोठाणे गांव में हुई। उन्होंने बताया कि रिजर्व के तहत आने वाले चंदोली राष्ट्रीय उद्यान में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिये आरोपियों के खिलाफ 31 मार्च को प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद यह मामला सामने आया। 

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान संदीप तुकाराम पवार, मंगेश कामटेकर, अक्षय कामटेकर और रमेश घग के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा, ''जांच के दौरान, वन अधिकारियों ने पाया कि आरोपियों ने एक ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ के साथ कथित तौर पर कुकृत्य किया था। उनकी यह हरकत एक आरोपी के मोबाइल फोन में रिकॉर्ड थी।'' 

एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर नानासाहेब ने कहा, ''चारों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।'' 'बंगाल मॉनिटर', एक बड़े आकार की छिपकली होती है जोकि भारतीय उपमहाद्वीप के साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में पायी जाती है। यह बड़ी छिपकली मुख्य रूप से जमीन पर रहती है और इसकी कुल लंबाई लगभग 61 से 175 सेमी (24 से 69 इंच) तक होती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement