Friday, February 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: मजदूर की बेटी के HIV संक्रमण से मरने की फैली अफवाह, पूरे परिवार का हो गया सामाजिक बहिष्कार

महाराष्ट्र: मजदूर की बेटी के HIV संक्रमण से मरने की फैली अफवाह, पूरे परिवार का हो गया सामाजिक बहिष्कार

मजदूर की बेटी के HIV संक्रमण से मरने की अफवाह फैलने से उसका परिवार काफी परेशान है। पीड़ित मजदूर ने अफवाह फैलाने के लिए पुलिसकर्मी और एक सरकारी चिकित्सक को जिम्मेदार ठहराया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 21, 2025 21:18 IST, Updated : Jan 21, 2025 21:22 IST
HIV संक्रमण की फैली अफवाह
Image Source : FILE PHOTO HIV संक्रमण की फैली अफवाह

महाराष्ट्र के बीड जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मजदूर ने दावा किया कि उसके परिवार को एक अफवाह के चलते सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है। गांव में अफवाह ये फैली कि उसकी विवाहित बेटी की मौत एचआईवी संबंधी कारणों से हुई है। 

पुलिसकर्मी और डॉक्टर को ठहराया जिम्मेदार

जिले के बीडसांगवी गांव के रहने वाले मजदूर ने अपनी दुर्दशा के लिए एक पुलिसकर्मी और एक सरकारी चिकित्सक को जिम्मेदार ठहराया है। पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। 

बेटी को ससुरालवाले कर रहे थे परेशान

उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी को मई 2023 से उसके ससुराल वालों द्वारा परेशान किया जा रहा था। इसके कारण उसे अक्टूबर 2024 में पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी। मजदूर ने एक ज्ञापन में दावा किया, ‘मेरी बेटी की 13 दिसंबर को मौत हो गई। जब उसे आष्टी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया। एक पुलिसकर्मी ने हमारे रिश्तेदारों से कहा कि मेरी बेटी एचआईवी से संक्रमित है और उसने उनसे अंतिम संस्कार में शामिल न होने को कहा। एक चिकित्सक ने भी यही कहा।’

स्थानीय पुलिस न नहीं की कार्रवाई

मजदूर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी मृत बेटी के ससुराल वालों के साथ मिलीभगत की है। उसने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने उसकी बेटी को उसके ससुराल वालों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी की मौत से जुड़ी अफवाह के कारण उनके बेटे और दूसरी बेटी ने परिवार से अलग रहना शुरू कर दिया। 

गांव वालों ने किया सामाजिक बहिष्कार

मजदूर ने यह भी दावा किया कि गांव वालों ने उनके परिवार से बातचीत करना बंद कर दिया है और उन्हें सामाजिक रूप से लगभग बहिष्कृत कर दिया गया है। बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने बताया कि मजदूर ने जिस पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया है उसने केवल वही कहा जो चिकित्सक ने उसे बताया था (महिला की कथित एचआईवी पॉजिटिव स्थिति के बारे में)। जिला सिविल अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि जांच आज शाम तक पूरी हो जाएगी।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement