Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: कोरोना केस कम हुए तो खुशी से झूम उठी महिला डॉक्टर्स, देखें VIDEO

महाराष्ट्र: कोरोना केस कम हुए तो खुशी से झूम उठी महिला डॉक्टर्स, देखें VIDEO

बीड जिले के अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल की महिला डॉक्टरों ने जमकर डांस किया। दस दिनों पहले काफी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे थे वहीं अब यह संख्या 50 के आसपास पहुंच गई है ...

Reported by: Jayprakash Singh @jayprakashindia
Updated on: May 27, 2021 15:02 IST
महाराष्ट्र: कोरोना...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV महाराष्ट्र: कोरोना केस कम हुए तो खुशी से झूम उठी महिला डॉक्टर्स, देखें VIDEO

बीड (महाराष्ट्र): इस समय में जहां लोगों के मन में कोरोना का भय बना हुआ है, वहीं, महाराष्ट्र के बीड के अस्पताल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कोविड मरीजों और लोगों को चेहरों पर मुस्कान ला देगा। कोरोनावायरस के केस कम हुए तो इस अस्पताल की महिला डॉक्टर्स खुशी से झूम उठी जिनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि बीड जिले के अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल की महिला डॉक्टरों ने जमकर डांस किया। दस दिनों पहले काफी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे थे वहीं अब यह संख्या 50 के आसपास पहुंच गई है जिस पर डॉक्टरों ने खुशी जताई है।

बता दें कि इन महिला डॉक्टरों को 18 घंटे की नौकरी करनी पड़ती है जिसमें से समय मिलने पर उन्होंने यह डांस किया है।

देखें वीडियो-

वहीं, आपको बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 900 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,12,567 हो गई। अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये नए मामले बुधवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि 46 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 9,009 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,08,123 हो गए हैं और मृतक संख्या 2,010 है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement