Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बीड में इंस्पेक्टर निकला धन कुबेर, छापेमारी में मिली 1.08 करोड़ नकद, 72 लाख के गोल्ड बिस्किट और...

बीड में इंस्पेक्टर निकला धन कुबेर, छापेमारी में मिली 1.08 करोड़ नकद, 72 लाख के गोल्ड बिस्किट और...

इंस्पेक्टर हरिभाऊ खाड़े के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापा मारा। छापेमारी में पुलिसवाले के घर से करोड़ों रुपये और फ्लैट्स समेत अचल संपत्तियां बरामद हो चुके हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: May 17, 2024 14:01 IST
Mumbai, Inspector Haribhau Khade- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इंस्पेक्टर हरिभाऊ खाड़े के घर से मिला 1.08 करोड़ नकद व सोना, चांदी

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को बीड जिला पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) के इंस्पेक्टर हरिभाऊ खाड़े के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिसवाले के घर से करोड़ों रुपये नकद बरामद हो चुके हैं। बता दें कि ईओडब्ल्यू इंस्पेक्टर हरिभाऊ खाड़े पर बीड में हुए जिजाऊ मल्टीस्टेट घोटाले में एक कारोबारी पर आरोप लगाने से बचाने के लिए 1 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने और 5 लाख रुपये का घूस लेने का आरोप है। वहीं, मामले में हरिभाऊ खाड़े फरार बताया जा रहा है।

आरोपी को बचाने के एवज में मांगे थी रिश्वत

बता दें कि कुछ दिन पहले बीड के जिजाऊ मल्टीस्टेट में घोटाला हुआ था। केस दर्ज होने के बाद जांच आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को ट्रांसफर कर दी गई। इसमें एक कारोबारी के खाते में 60 लाख रुपये की रकम जमा हुई थी। ईओडब्ल्यू निरीक्षक हरिभाऊ खाड़े और कांस्टेबल जाधव ने उन्हें और उनके अन्य सहयोगियों को दोषी ठहराने से बचाने के लिए 1 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की। पर कारोबारी ने इस पर हाथ खड़े कर दिए और पैसे कम करने की गुजारिश की। समझौते के अंत में 30 लाख रुपये देने की सहमति बनी। इसके बाद एसीबी ने बुधवार रात एक आरोपी खुशाल जैन को 5 लाख रुपये की पहली किस्त लेते समय गिरफ्तार किया। बता दें कि खुशाल जैन एक कपड़ा व्यापारी है और ईओडब्ल्यू इंस्पेक्टर खाड़े का खासमखास आदमी है।

दोनों आरोपी फरार 

फिर पूछताछ में इस मामले का खुलासा हुआ। फिर अधिकारियों ने इस मामले की पड़ताल शुरू की। इस बीच मामले की जानकारी मिलते ही हरिभाऊ खाड़े और जादवार फरार हो गए। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने कोर्ट से वारंट मिलने के बाद बीड के चाणक्यपुरी इलाके में ईओडब्ल्यू अधिकारी हरिभाऊ खाड़े के घर की तलाशी ली। बता दें कि ईओडब्ल्यू निरीक्षक हरिभाऊ खाड़े (52) को 15 मई को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाया गया था और उसके बाद से ही वह फरार हैं।

मिले 1.08 करोड़ नकद, 72 लाख के गोल्ड और 5.5 किलो चांदी

BEED

Image Source : INDIA TV
जब्त किए गए कैश व सोना, चांदी

तलाशी के दौरान टीम को इतनी संपत्ति मिली वह भी हैरान रह गए। छापेमारी में ACB ने 1 करोड़ 8 लाख रुपये नकद, 72 लाख रुपये के सोने के बिस्किट (970 ग्राम) और आभूषण और 4 लाख रुपये की कीमती 5.5 किलोग्राम चांदी बरामद की है। साथ ही बारामती में 1 फ्लैट और इंदापुर में 1 फ्लैट, बारामती और परली में प्लॉट जैसी अचल संपत्तियां के भी पेपर मिले। पुलिस उपाधीक्षक शंकर शिंदे ने बताया कि इन सभी को ACB ने जब्त कर लिया है और अब आगे की जांच की जा रही है।

(रिपोर्ट- आमिर हुसैन)

ये भी पढ़ें:

Video: महाराष्ट्र में फिर गिरा होर्डिंग, पिंपरी-चिंचवाड़ में कई वाहन चपेट में आए

शरद पवार ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष, बोले- 'जब सीएम थे तब विकास में रुचि थी और अब तो बस...'

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement