नागपुर: पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस महामारी के रोकथाम के लिए लागू बंद की वजह से वित्तीय संकटों का सामना कर रहे लोगों द्वारा आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के एक बुजुर्ग नाई ने गांधीसागर झील में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान 60 वर्षीय दिलीप बाबुराव कपासे के रूप में हुई है। वह यादव नगर के रहनेवाले थे और रानी दुर्गावती चौक पर नाई की दुकान चुलाते थे।
झील में तैरता हुआ मिला शव
पुलिस ने पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महामारी को रोकने के लिए लागू बंद की वजह से उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ी। इसके चलते दिलीप बाबुराव का परिवार वित्तीय दिक्कतों में फंस गया। पुलिस ने बताया कि कपासे दो दिन पहले अपने घर से निकले थे और उनका शव बुधवार सुबह झील में तैरता हुआ मिला। पुलिस को संदेह है कि मंगलवार को वह गांधीसागर झील में कूद गए थे। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
बेटे के साथ नाई ने खाया था जहर
बता दें कि महाराष्ट्र में ही कुछ दिन पहले एक और 35 वर्षीय नाई ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। नवनाथ सालुंके नाम का यह नाई सांगली का रहने वाला था। बता दें कि नाई ने अपने 4 साल के बेटे को भी जहर खिला दिया था, लेकिन उसे ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। नवनाथ सालुंके लॉकडाउन में अपना रोजगार छिनने से परेशान थे और उन्हें लग रहा था कि सलूनकी दुकानें अब जल्दी नहीं खुलेंगी। इसी के चलते उन्होंने यह खतरनाक कदम उठा लिया।