Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नागपुर में भीख मांगने पर लगी रोक, अपने गांव भेज दिए गए भिखारी, जानिए क्या है वजह?

नागपुर में भीख मांगने पर लगी रोक, अपने गांव भेज दिए गए भिखारी, जानिए क्या है वजह?

पुलिस ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब अगर पूरे शहर में कोई भी व्यक्ति अकेले या टोली में भीख मांगते हुए दिखता है तो उसपर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

Reported By : Yogendra Tiwari Written By : Sudhanshu Gaur Updated on: March 11, 2023 16:00 IST
नागपुर में भीख मांगने पर लगी रोक- India TV Hindi
Image Source : FILE नागपुर में भीख मांगने पर लगी रोक

नागपुर: बड़े से बड़े शहर और छोटे से छोटे कस्बों में आपने लाल बत्ती समेत कई अन्य जगहों पर कुछ लोगों को भीख मांगते हुए देख होगा। कई बार आपने भीख दी भी होगी। कई बार आपने यह भी सोचा होगा कि यह लोग दिनभर भीख मांगकर अपने घर का गुजारा कैसे कर लेते होंगे। ख़ैर इस पर चर्चा कभी किसी और दिन आज हम आपको भिखारियों से जुड़ी हुई एक अन्य खबर बताने जा रहे हैं। महाराष्ट्र की उपराजधानी कही जाने वाले नागपुर शहर में भीख मानगने पर रोक लगा दी गई है।

शहरभर में भिखारियों के लिए धारा 144 लागू

नागपुर प्रशासन ने शहरभर में भिखारियों के लिए धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही इस आदेश के लागू होते ही लगभग 150 भिखारी अपने अपने  गांव की तरफ रवाना कर दिए गए हैं। प्रशासन ने सकहत चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति भीख मांगते हुए दिखाई देता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नागपुर शहर में आगामी 20 और 21 मार्च को G-20 की बैठक प्रस्तावित है। जिसके तहत नागपुर पुलिस ने चौराहों पर भीख मांगकर वाहन चालकों को परेशान करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। 

 यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेगा

नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि फौजदारी दंड संहिता की धारा 144 के तहत जमावबंदी का आदेश जारी किया है। यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। पुलिस के इस आदेश के जारी होते ही नागपुर से 150 भिखारियों की टोली अपने अपने मूल जिले या मूल गांव की तरफ रवाना हो गई है, जिसमें 30 बच्चे, 40 महिला और 80 पुरुषों का समावेश है।

अधिकांश भिखारी नागपुर के बाहर के हैं

बता दें कि नागपुर के प्रमुख चौराहों पर भीख मांगने वाले नजर आते हैं, कोई सीधे पैसे मांगता है तो कोई खिलौने अथवा अन्य वस्तुओं की बिक्री करने की आड़ में भीख मांगता है। कोई भी चौराहा इससे अछूता नहीं है। नागपुर में भीख मांगने वाले विकराल समस्या दिन प्रतिदिन बनते जा रहे हैं। अधिकांश भिखारी नागपुर के बाहर के हैं। उन्होंने चौराहों, फुटपाथ तथा मैदानों पर कब्जा किया है। पुलिस ने भिखारियों के खिलाफ मुहिम आरंभ की है। पुलिस की अधिसूचना के माध्यम से भीख मांगने पर सख्त रोक लगाई गई है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement