महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है। वोटिंग में कुछ ही दिन बचे हैं और आए दिन नए मुद्दे को लेकर महायुति और महाविकास आघाड़ी एक दूसरे को खूब घेरने में लगी हुई हैं। ऐसे में कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग की तरफ से जानबूझकर उनके बैग की जांच की गई। ऐसी चेकिंग पीएम मोदी या अमित शाह की क्यों नहीं की जाती? इसके बाद बीजेपी काफी आक्रामक हो गई थी और उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया था। बीजेपी महाराष्ट्र ने उद्धव ठाकरे पर तमाशा करने का आरोप लगाया गया है।
बैग चेकिंग को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है जिसमें अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के पालघर में हेलीकॉप्टर चेक किया तो बातों ही बातों में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है और कहा है कि मेरा बैग चेक कर लो, मेरे बैग में तो केवल कपड़े है... यूरिन पॉट वगैरह नहीं है।
देखें वीडियो
क्या बोले थे उद्धव ठाकरे?
उद्धव ठाकरे ने बैग चेकिंग के दौरान नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था ''मेरा बैग चेक कर लीजिए. चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए. वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना।''
महाविकास अघाड़ी पर साधा निशाना
सीएम एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर से फ्रीबिज को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर निशाना साधा है। शिंदे ने बुधवार को कहा- "कुछ लोग खटाखट खटाखट करते रह गए, लेकिन उन्होंने एक भी रुपया नहीं दिया. लेकिन हमारी सरकार पटापट पटापट पैसे डालती है।" शिंदे ने इसके साथ ही महाराष्ट्र में फिर से महायुति की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी और मतगणना 23 नवंबर को होगी।