Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शरद पवार से मिले महायुति से नाराज बच्चू कडू, सुप्रिया सुले भी हुईं शामिल, जानें क्या बात हुई

शरद पवार से मिले महायुति से नाराज बच्चू कडू, सुप्रिया सुले भी हुईं शामिल, जानें क्या बात हुई

सुप्रिया सुले ने कहा कि बच्चू कडू महाराष्ट्र के अहम नेता हैं। बच्चू लगातार अच्छा काम कर रहें है। महाराष्ट्र के हित के लिए सभी अच्छे लोगों को साथ आना चाहिए। शरद पवार महाविकास अघाड़ी में सभी छोटे दलों को साथ लाने का प्रयास कर रहें है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Shakti Singh Published on: August 10, 2024 12:01 IST
Sharad Pawar and Bachchu kadu- India TV Hindi
Image Source : PTI शरद पवार और बच्चू कडू

महायुति के सहयोगी दल प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख बच्चू कडू ने शनिवार (10 अगस्त) को पुणे में शरद पवार से मुलाकात की। इस दौरान बैठक में सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं। बच्चू कडू पिछले कई महीने से महायुति से नाराज हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा के खिलाफ उम्मीदवार भी उतारा था। बैठक के बाद बच्चू कडू ने कहा "आज की मुलाकात राजनीतिक नहीं थी। मैंने किसान, मजदूर और दिव्यांगों के मुद्दे पर शरद पवार से चर्चा की।

बैठक के बाद सुप्रिया सुले ने कहा कि बच्चू कडू महाराष्ट्र के अहम नेता हैं। वो लगातार अच्छा काम कर रहें है। महाराष्ट्र के हित के लिए सभी अच्छे लोगों को साथ आना चाहिए। शरद पवार महाविकास अघाड़ी में सभी छोटे दलों को साथ लाने का प्रयास कर रहें है। 

उद्धव सरकार में मंत्री रहे हैं बच्चू

बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति के 2 विधायक हैं। बच्चू कडू ठाकरे सरकार मे मंत्री थे, लेकिन शिवसेना में बगावत के बाद देवेंद्र फडणवीस के कहने पर बच्चू कडू ने एकनाथ शिंदे का साथ दिया। अब विधानसभा चुनाव से पहले सभी नेता नई रणनीति बना रहे हैं। ऐसे में बच्चू दोबारा उद्धव के साथ आ सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर उद्धव, बच्चू या शरद पवार की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।

विधानसभा चुनाव पर अजीत पवार का बयान

महाराष्ट्र चुनाव के मुद्दे पर एनसीपी चीफ अजीत पवार ने कहा कि महायुती में हम सब साथ हैं। हम सब साथ बैठकर निर्णय लेंगे। हमारे ज्यादा से ज्यादा लोग चुनकर आये यह हमारी प्राथमिकता होगी। लोकसभा सीट शेयरिंग में जो गलतिया हुई उसे हम इस बार सुधारने की कोशिश करेंगे। हम ज्योतिष नहीं हैं  लेकिन हमारी कोशिश है कि पहले  माहौल तैयार करने की  फिर बाद में देखते है कि कितनी सीट मिलती है। विपक्ष तो 288 सीट जीतने का भी दावा कर रहा है। ऐसे दावे करने का उनका अधिकार है।

यह भी पढ़ें-

रिहाई के बाद एक्टिव हुए मनीष सिसोदिया, AAP दफ्तर पहुंचे, 12 बजे कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

सोनिया और राहुल के चरणों में झुके उद्धव ठाकरे! रैली से पहले ठाणे में लगाए गए पोस्टर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement