Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार हरियाणा और UP से जुड़े, CM शिंदे ने शूटरों को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार हरियाणा और UP से जुड़े, CM शिंदे ने शूटरों को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 2 शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। एक शूटर हरियाणा से और दूसरा यूपी से है। एक आरोपी फरार है।

Reported By : Sachin Chaudhary, Rajesh Kumar, Abhay Parashar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Oct 12, 2024 23:31 IST, Updated : Oct 13, 2024 0:15 IST
Baba Siddiqui murder
Image Source : INDIA TV बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सामने आया सीएम शिंदे का बयान

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बहुत बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है। शनिवार रात बांद्रा इलाके में NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। महाराष्ट्र की सियासत में बाबा सिद्दीकी एक बड़ा नाम थे।

सीएम शिंदे का सामने आया बयान

बाबा सिद्दीकी की मौत पर सीएम शिंदे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमला हुआ है और उनकी मौत की खबर है। पुलिस कमिश्नर ने मुझे बताया है कि जिन्होंने गोलीबारी की है, उनमें एक आरोपी हरियाणा और दूसरा यूपी का है। पुलिस कड़ी करवाई करेगी। क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। इस मामले में 2 शूटर गिरफ्तार किए गए हैं। एक शूटर हरियाणा से और दूसरा शूटर यूपी से गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अभी फरार है।'

बड़े गैंगस्टर के शामिल होने की संभावना

घटनास्थल के पास पुलिस टीम मौजूद है। गोलीबारी के 10 मिनट के भीतर इन शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक बड़े गैंगस्टर के शामिल होने की संभावना है।

डिप्टी सीएम फडणवीस हॉस्पिटल पहुंचे

घटना के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस हॉस्पिटल पहुंचे हैं। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी भी सामने आई है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने UP STF और हरियाणा CIA से संपर्क किया है।

शरद पवार का सामने आया बयान

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, 'राज्य की ध्वस्त कानून-व्यवस्था चिंता का विषय है। मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी खेदजनक है। इसकी न केवल जांच करने की जरूरत है बल्कि इसकी जिम्मेदारी स्वीकार करने की भी जरूरत है। सरकार को अपने पद से हटना चाहिए। बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि।'

अजित पवार ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने ट्वीट किया, 'एनसीपी नेता, पूर्व राज्य मंत्री, मेरे सहयोगी बाबा सिद्दीकी जो लंबे समय तक विधायक रहे हैं, पर गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है। मुझे यह जानकर झटका लगा कि इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई। मैंने अपना अच्छा सहयोगी और मित्र खो दिया है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं बाबा सिद्दीकी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement