बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी मुंबई के ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम लखमी गौतम से मिलने के लिए कमिश्नर कार्यालय पहुंचे हैं। आपको बता दें कि जीशान सिद्दीकी का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि पुलिस की जांच की जो दिशा है वह सही है। एसआरए के एंगल में जांच में कुछ दिखाई ना दिए जाने पर जीशान जांच से खुश नहीं दिख रहे थे। बता दें कि एसआरए लॉबी और बिल्डरों का नाम जांच में शामिल नहीं होने के कारण जीशान पुलिस की जांच से नाखुश हैं। इसी कारण बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में चार्जशीट दायर होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। बता दें कि पुलिस द्वारा चार्जशीट फाइल करने के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी लगातार नाराजगी जाहिर करते आ रहे हैं।
पुलिस की जांच से नाखुश दिखे जीशान सिद्दीकी
आज वे मुंबई पुलिस के ज्वाइंट सीपी क्राइम से मिले। मुलाकात के बाद बाहर निकलने जीशान सिद्दीकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसका सबसे लेंगे और कोर्ट में भी जवाब देना होगा। यह कानून व्यवस्था का मजाक है। जब आपको पहले से पता था कि हमारे परिवार को खतरा है। इस मामले में एसआरए लॉबी और किसी भी बिल्डर का नाम क्यों नहीं है। मैं इस मामले में अपने नेता अजीत पवार और मेरे पिता के मित्र रहे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करूंगा। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्तूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इस हत्या के बाद अब मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने दायर की चार्जशीट
पुलिस की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे हुए हैं। इसमें इस बात का भी पता लगा है कि बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए कितने रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने लगभग 4590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में हत्या के केस से जुड़ी हुई कई जानकारियां सामने आ रही है। चार्जशीट में किसी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे को भी टारगेट किए जाने की बात शामिल की गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम देने के लिए लगभग 17 लाख का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। पैसे की लेनदेन में शुभम लोनकर की मुख्य भूमिका थी। आरोपियों ने गुजरात और कर्नाटक में सलमान बोहरा नाम के अकाउंट से मनी ट्रांजैक्शन किया जबकि बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई।
(रिपोर्ट- राजेश कुमार)