Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बाबा सिद्दीकी के हत्यारे शिवकुमार गौतम से हो रही पूछताछ, बोला- मैं नहीं था मुख्य शूटर

बाबा सिद्दीकी के हत्यारे शिवकुमार गौतम से हो रही पूछताछ, बोला- मैं नहीं था मुख्य शूटर

एनसीपी विधायक बाबा सिद्दीकी के हत्यारे शिवकुमार गौतम से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसे लेकर अब शिवकुमार गौतम का कहना है कि वह मुख्य शूटर नहीं है,बल्कि गुरमेल सिंह मेन शूटर है। उसने अन्य कई जानकारियां भी साझा की।

Reported By : Saket Rai Edited By : Avinash Rai Published : Nov 15, 2024 12:27 IST, Updated : Nov 15, 2024 12:49 IST
Baba Siddiqui killer Shivkumar Gautam is being questioned said after the murder he changed his cloth
Image Source : PTI बाबा सिद्दीकी का हत्यारा शूटर शिवकुमार गौतम (दाएं)

विधायक बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही है। बीते दिनों खबर आई थी कि बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद एक शूटर अस्पताल भी गया था ताकि यह कंफर्म कर सके कि बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई है या नहीं। इस बीच पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवकुमार गौतम ने बताया कि वह मेन शूटर नहीं है, बल्कि गिरफ्तार किया गया गुरमेल सिंह मेन शूटर था। उसने कहा कि सही समय पर जब गुरमेल सिंह गोली नहीं चला पाया तो  शिव कुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाईं।

गोलीबारी के बाद अस्पताल पहुंचा था शूटर

हालांकि मुंबई पुलिस शिवकुमार गौतम की बातों पर फिलहाल जांच कर रही है। उसके बयान समय सीमा से मेल नहीं खा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस बात पर भी विचार कर रही है कि क्या सच में जैसा शिवकुमार गौतम का कहना है कि वह गोलीबारी होने के बाद अस्पताल पहुंचा था, इसमें कोई सच्चाई है भी या नहीं। शिवकुमार गौतम ने पुलिस की पूछताछ में यहां तक दावा किया है कि जिस दिन बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई। उस दिन जब वह कपड़े बदलकर घटनास्थल पर पहुंचा तब पुलिस ने उससे भी पूछा था कि क्या उसने किसी को भागते हुए देखा है।

यूपी से हुई थी शूटर की गिरफ्तारी

बता दें कि बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वालों में मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम भी शामिल था, जिसे बीते दिनों मुंबई क्राइम ब्रांच ने यूपी एसटीएफ की मदद से बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया था। यहां आरोपी अपना नाम बदलकर छिपा हुआ था। बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा, अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव औऱ अखिलेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि शूटआउट के दिन गिरफ्तार आरोपी धर्मराज कश्प का भाई अनुराग कश्यप है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement