एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप का ऑसिफिकेशन टेस्ट किया है। इसमें यह साबित हुआ कि वह नाबालिग नहीं है। मुंबई पुलिस के अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी है।
UP के बहराइच का रहने वाला है धर्मराज कश्यप
बाबा सिद्दीकी की शनिवार को बांद्रा में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुंबई पुलिस ने हरियाणा के कैथल जिले के 23 वर्षीय गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया था। गोलीबारी के दौरान मौके पर मौजूद उनका एक सहयोगी मौके से फरार हो गया था।
आरोपी ने कोर्ट में दावा किया कि वह नाबालिग
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने कोर्ट में पेश किया। जहां धर्मराज कश्यप के वकील ने दावा किया कि वह नाबालिग है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोर्ट ने रविवार को आरोपी धर्मराज कश्यप का ऑसिफिकेशन टेस्ट करने का आदेश दिया था।
जांच के बाद पाया गया बालिग
टेस्ट के बाद यह साबित हुआ कि आरोपी धर्मराज नाबालिग नहीं है। वह निर्मल नगर फायरिंग मामले में शामिल शुभम लोनकर का भाई है। पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश में धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम शामिल थे। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इस पूरे मामले पर जांच कर रही है।
पीटीआई के इनपुट के साथ