मुंबई की आर्थर रोड जेल के 77 कैदियों और 26 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद जेल के सभी कैदियो को चेम्बूर के माहुल में शिफ्ट किया गया है। यहां सारे कैदियों को क्वारेंटाईन किया गया है। इन सभी कैदियों को पुलिस प्रोटेक्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए SRPF की सिक्योरिटी के बीचन माहुल में शिफ्ट किया गया है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इससे पहले बताया था कि मुंबई की आर्थर रोड जेल के 77 कैदियों और 26 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आर्थर रोड जेल के एक बैरक में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है। बैरक के सभी कैदियों की जांच की गई। इसमें पता चला कि 77 कैदी और 26 पुलिसकमर्मी संक्रमित हैं।’’
उन्होंने कहा था कि सभी 103 लोगों को सेंट जॉर्ज अस्पताल में पृथक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले देशमुख ने पालघर जिले में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया था कि जेल के 72 कैदियों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।