Anushakti Nagar Election Results LIVE: महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस सीट से एनसीपी की सना मलिक ने जीत दर्ज की है। इस सीट से 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिसमें मुख्य मुकाबला शरद पवार गुट की एनसीपी-एसपी और अजित पवार गुट की एनसीपी के बीच था। एनसीपी-एसपी ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को टिकट दिया था, जबकि एनसीपी ने यहां से वर्तमान विधायक नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया था। नवाब मलिक इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। उनकी बेटी सना मलिक ने इस सीट को जीतकर पिता की विरासत को आगे बढ़ाया है।
सीट पर क्या रहे चुनावी नतीजे?
अणुशक्ति नगर सीट पर अब तक तीन चुनाव 2009, 2014 और 2019 में हुए हैं। 2009 और 2019 के चुनाव में एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक ने यहां से जीत दर्ज की थी। 2019 के चुनाव में एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक को 65,217 वोट मिले। उन्होंने शिवसेना उम्मीदवार तुकाराम रामकृष्ण काटे को हाराया, जिन्हें 52,466 वोट ले थे। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार यसीन इस्माइल सईद 7,701 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
क्या है सियासी समीकरण?
अणुशक्ति नगर एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है। यह मुंबई उपनगरीय जिले में स्थित है और मुंबई दक्षिण मध्य संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। अणुशक्ति नगर विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 15,061 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 6.09% है। यहां अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 767 है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.31% है। वहीं, मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 71,225 है, जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 28.8% है। यहां ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 0% है और शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 247,308 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है।