Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. रेलवे ट्रैक उड़ाने की एक और साजिश, पटरी के पास मिला गैस से भरा सिलेंडर, जांच में जुटी पुलिस

रेलवे ट्रैक उड़ाने की एक और साजिश, पटरी के पास मिला गैस से भरा सिलेंडर, जांच में जुटी पुलिस

पुणे के उरुली कंचन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर गैस से भरा सिलेंडर मिला। इस घटना का खुलासा लोको पायलट की सतर्कता से हुआ।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Malaika Imam Published : Dec 31, 2024 15:48 IST, Updated : Dec 31, 2024 16:05 IST
रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश नाकाम
रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश नाकाम

पुणे के उरुली कंचन क्षेत्र में रविवार की रात रेलवे ट्रैक पर गैस से भरा सिलेंडर रखकर दुर्घटना करने की कोशिश की गई। इस घटना का खुलासा लोको पायलट की सतर्कता से हुआ। इस संबंध में कंचन पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सिलेंडर में गैस भरी थी

यह घटना उस वक्त सामने आई जब लोको पायलट शरद शाहजी वाल्के (उम्र 38 वर्ष) रेलवे लाइन का निरीक्षण कर रहे थे। रविवार रात करीब 11 बजे जब वे ट्रैक पर निरीक्षण कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक के पास प्रिया गोल्ड कंपनी का गैस सिलेंडर रखा हुआ था। जब उन्होंने सिलेंडर उठाने की कोशिश की तो देखा कि इस सिलेंडर में गैस (वजन करीब 3900 किलो) थी।

अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज 

लोको पायलट ने तुरंत सिलेंडर को रेलवे ट्रैक से दूर हटा दिया और संभावित दुर्घटना को विफल कर दिया। शरद वाल्के ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद उरुली कंचन पुलिस ने रेलवे की धारा 150, 152 के तहत अज्ञात व्यक्ति पर दुर्घटना का प्रयास करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया। दौंड डिवीजन के उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापुराव दादास और उरुली कंचन पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शंकर पाटिल ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बीते महीने उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसी घटनाएं सामने आई थीं, जहां ट्रेन को उड़ाने की साजिश से पटरी पर गैस सिलेंडर रखा गया था।

ये भी पढ़ें- 

यूपी में ही मनाएंगे नया साल! मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़, मथुरा वृंदावन के लिए जान लें खास बातें

बिहार के बीजेपी विधायक बोले- 'हारना पसंद करेंगे, लेकिन मुस्लिम का वोट नहीं चाहिए'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement