Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अन्ना हजारे से आज फिर मिलेंगे देवेंद्र फडणवीस, किसानों के समर्थन में कल से अनशन करनेवाले हैं अन्ना

अन्ना हजारे से आज फिर मिलेंगे देवेंद्र फडणवीस, किसानों के समर्थन में कल से अनशन करनेवाले हैं अन्ना

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दोपहर 2 बजे के करीब समाजसेवी अन्ना हजारे से उनके गांव रालेगण सिद्धी में मुलाकात करने वाले हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 29, 2021 12:07 IST
अन्ना हजारे से आज फिर मिलेंगे देवेंद्र फडणवीस, किसान आदोलन के समर्थन में कल से अनशन करेंगे अन्ना
Image Source : FILE अन्ना हजारे से आज फिर मिलेंगे देवेंद्र फडणवीस, किसान आदोलन के समर्थन में कल से अनशन करेंगे अन्ना

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दोपहर 2 बजे के करीब समाजसेवी अन्ना हजारे से उनके गांव रालेगण सिद्धी में मुलाकात करने वाले हैं। इससे पहले भी एक बार फडणवीस और कल गिरीश महाजन अण्णा से मुलाकात कर चुके है। केंद्र के नए कृषि बिल के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में कल से अन्ना हजारे भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

अन्ना के इस आंदोलन के पहले बीजेपी नेता लगातार उनसे मिलकर इस आंदोलन को न करने की अपील कर रहे हैं साथ ही केंद्र की तरफ से उन्हें कृषि बिल को लेकर दो बार प्रस्ताव भी दिया जा चुका है। ऐसे में अगर आज भी अन्ना नहीं माने तो कल से रालेगण में अन्ना अनशन के जरिये आंदोलन की शुरुआत करेंगे। अन्ना के अनशन से केंद्र की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

अन्ना हजारे ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी एक चिट्ठी लिखी थी अपने फैसले को दोहराया कि ‘‘वह जनवरी के अंत में दिल्ली में किसानों के मुद्दे पर अंतिम भूख हड़ताल करेंगे।’’ अन्ना का कहाना है कि बातचीत में कहा कि नए कृषि कानून ‘‘लोकतांत्रिक मूल्यों’’ के अनुरूप नहीं हैं और विधेयकों का मसौदा बनाने में जन भागीदारी जरूरी है। अन्ना हजारे ने पिछले साल 14 दिसंबर को भी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर आगाह किया था कि कृषि पर एम एस स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों समेत उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो वह भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने कृषि लागत और मूल्य के लिए आयोग को स्वायत्तता प्रदान करने की भी मांग की है। हजारे ने कहा, ‘‘किसानों के मुद्दे पर मैंने (केंद्र के साथ) पांच बार पत्र व्यवहार किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया।’’ हजारे ने प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा था, ‘‘इस कारण मैंने अपने जीवन की अंतिम भूख हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।’’ 

 वर्ष 2011 में भ्रष्टाचार रोधी मुहिम का अग्रणी चेहरा रहे हजारे ने याद दिलाया कि उन्होंने जब रामलीला मैदान में भूख हड़ताल शुरू की थी तो तत्कालीन संप्रग सरकार को संसद का विशेष सत्र आहूत करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘उस सत्र में आप और आपके वरिष्ठ मंत्री (भाजपा उस समय विपक्ष में थी) ने मेरी प्रशंसा की थी लेकिन अब मांगों पर लिखित आश्वासन देने के बावजूद आप उन्हें पूरा नहीं कर रहे हैं।’’ 

पढ़ें:-दिल्ली हिंसा में बड़ा खुलासा, जांच में खालिस्तानी हाथ होने के सबूत मिले

पढ़ें- दिल्ली में हिंसा के बाद समर्थन खो रहे हैं किसान नेता? पंचायतों ने किसानों को वापस बुलाया

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement