Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अन्ना हजारे ने कहा, किसानों के मुद्दे पर दिल्ली में भूख हड़ताल करूंगा

अन्ना हजारे ने कहा, किसानों के मुद्दे पर दिल्ली में भूख हड़ताल करूंगा

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा और अपना फैसला दोहराया कि ‘वह जनवरी के अंत में दिल्ली में किसानों के मुद्दे पर अंतिम भूख हड़ताल करेंगे।’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 14, 2021 22:21 IST
Anna Hazare, Anna Hazare Farmers, Anna Hazare PM Modi, Anna Hazare Hunger Strike- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विभिन्न किसान संगठनों के जारी आंदोलन के बीच अन्ना हजारे ने यह चिट्ठी लिखी है।

पुणे: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा और अपना फैसला दोहराया कि ‘वह जनवरी के अंत में दिल्ली में किसानों के मुद्दे पर अंतिम भूख हड़ताल करेंगे।’ बता दें कि केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विभिन्न किसान संगठनों के जारी आंदोलन के बीच हजारे ने यह चिट्ठी लिखी है। 83 साल के हजारे ने हालांकि तारीख नहीं बताई लेकिन कहा कि वह महीने के अंत तक उपवास शुरू करेंगे।

‘मैंने जीवन की अंतिम भूख हड़ताल पर जाने का फैसला किया है’

पिछले साल 14 दिसंबर को अन्ना हजारे ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर आगाह किया था कि कृषि पर एम. एस. स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें समेत उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने कृषि लागत और मूल्य के लिए आयोग को स्वायत्तता प्रदान करने की भी मांग की है। हजारे ने कहा, ‘किसानों के मुद्दे पर मैंने (केंद्र के साथ) 5 बार पत्र व्यवहार किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया।’ हजारे ने प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा है, ‘इस कारण से मैंने अपने जीवन की अंतिम भूख हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।’

‘अनुमति के लिए 4 पत्र लिखे थे लेकिन एक का भी जवाब नहीं आया’
अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में अपनी भूख हड़ताल के लिए संबंधित प्राधिकारों से अनुमति के लिए 4 पत्र लिखे थे लेकिन एक का भी जवाब नहीं आया। वर्ष 2011 में भ्रष्टाचार रोधी मुहिम के अग्रणी चेहरा हजारे ने याद दिलाया कि उन्होंने जब रामलीला मैदान में भूख हड़ताल शुरू की थी तो तत्कालीन यूपीए सरकार को संसद का विशेष सत्र आहूत करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘उस सत्र में आप और आपके वरिष्ठ मंत्री (भारतीय जनता पार्टी उस समय विपक्ष में थी) ने मेरी प्रशंसा की थी लेकिन अब मांगों पर लिखित आश्वासन देने के बावजूद आप उन्हें पूरा नहीं कर रहे हैं।’ (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement