राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को स्पष्ट किया कि पार्टी के सभी 12 सांसद शरद पवार के साथ हैं। उनका यह बयान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की ओर से शरद पवार गुट के कुछ सांसदों से कॉन्टैक्ट करने और उन्हें पार्टी में शामिल करने के प्रयासों की अटकलों के बीच आया है।
सवाल पर क्या बोले देशमुख?
देशमुख ने इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "यह सब झूठ है। हमारे सभी 8 लोकसभा सांसद और 4 राज्यसभा सदस्य शरद पवार के साथ खड़े हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि दोनों गुटों के एक साथ आने की चर्चा में कोई सच्चाई नहीं है और ये अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं।
"सभी पार्टी सदस्य एकजुट"
इस दौरान अनिल देशमुख ने यह भी बताया कि शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के बीच किसी भी तरह की राजनीतिक साझेदारी की संभावना नहीं है, खासकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद। उनका मानना है कि पार्टी के अंदर कोई भी विभाजन नहीं है और शरद पवार के नेतृत्व में सभी पार्टी सदस्य एकजुट हैं।
सरपंच की हत्या पर भी बोले
इसके अलावा अनिल देशमुख ने बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के मामले में भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
बता दें कि अजित पवार की मां के बयान के बाद ये चर्चा तेज हो गई थी कि शरद पवार और अजित पवार एक साथ आ जाएंगे और पार्टी का विलय कर लिया जाएगा। इस पर शरद पवार और अजित पवार गुट के कई नेताओं ने हामी भरी थी। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
वीकेंड पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? आ गया IMD अपडेट; UP-बिहार को सताएगी ठंड