महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और NCP(शरद पवार गुट) के नेता अनिल देशमुख के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने की जगह और भी बढ़ता जा रहा है। इसकी शुरुआत अनिल देशमुख के बयान से हुई जब उन्होंने देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, ' फडणवीस ने अतीत में किसी को भेजकर उन्हें(अनिल देशमुख) उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अजित पवार और अनिल परब के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कहा था।' इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने अनिल देशमुख को चेतावनी दी और अब अनिल देशमुख ने उसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अनिल देशमुख ने आखिर क्या कहा?
देवेंद्र फडणवीस की चेतावनी के बाद अनिल देशमुख भड़क गए और गुरुवार को नागपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'मेरे पास भी पेन ड्राइव है और इसमें सभी वीडियो मौजूद हैं। केंद्र सरकार द्वारा उन्होंने (देवेंद्र फडणवीस) ने मुझे उद्धव ठाकरे, अजीत पवार, आदित्य ठाकरे और अनिल परव के खिलाफ झूठा आरोप लगाने के लिए मुझ पर दवाब डाला था। उन सबका वीडियो मेरे पास है। अगर कोई मुझे चैलेंज करेगा तो मैं उसका खुलासा करूंगा।'
यहां देखें अनिल देशमुख का वीडियो
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा था?
बुधवार यानी 24 जुलाई 2024 को देवेंद्र फडणवीस ने अनिल देशमुख के आरोपों को लेकर अपनी बात कही थी। उन्होंने कहा था, अनिल देशमुख के खिलाफ हाई कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। मेरे पास ऑडियो और वीडियो की कई क्लिप है जिसमें अनिल देशमुख उद्धव ठाकरे और शरद पवार को क्या क्या बोल रहे है, वो सब कुछ है। इसलिए आप शांत रहो। ऐसे बार-बार झूट बोलकर नेरेटिव सेट करेंगे तो फिर मैं सबूत पर बात करूंगा।
ये भी पढ़ें-
फडणवीस की अनिल देशमुख को चेतावनी, मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए तो ऑडियो टेप सार्वजनिक कर दूंगा
मूसलाधार बारिश से मुंबई-पुणे बेहाल, 15 सोसाइटी में घुसा पानी, नदी में तब्दील हुईं सड़कें