मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को मुंबई के दौरे पर आने वाले हैं। उनके इस दौरे को लेकर विरोधी दलों के नेताओं की तरफ से तरह-तरह की बयानबाजी हो रही है। विरोधी दलों के नेताओं की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार ने शाह को एक ‘तूफान’ बताते हुए कहा कि यह उनके आने के पहले की हलचल है। बता दें कि बीएमसी चुनावों का ऐलान अभी भले ही न हुआ हो, लेकिन अमित शाह के मुंबई दौरे ने सियासी जानकारों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
‘अमित शाह के आने का डर है यह’
शेलार ने कहा, ‘तूफान आने के पहले की यह हलचल है, अमित शाह एक तूफान हैं। यह उनके आने से डर है, इसलिए सब बिल से बाहर निकल कर इस तरह की बात कर रहे हैं।’ वहीं, मातोश्री और उद्धव के दूसरे नेताओं के यहां जाकर मुलाकात करने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘मातोश्री की अहमियत खुद उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने खत्म की है। जब से उन्होंने हिंदुत्व और बीजेपी का साथ छोड़ा, तभी से उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। कभी केजरीवाल, कभी केसीआर के पास जाना, हर घर का दरवाज़ा खटखटाना, अब बस यही उनका काम बचा है।’
संजय राउत के आरोपों पर किया पलटवार
यूपी में अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर संजय राउत द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर शेलार ने कहा, ‘अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर संजय राउत इसलिए सवाल उठा रहे हैं क्योंकि यह उस नवाब मलिक के दोस्त हैं जिसके अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध हैं। जो अपराधियों के साथ संबंध रखते है, उन्हें तो तकलीफ हो रही है। अतीक के एनकाउंटर और UP में कानून पर संजय राउत कानून पर सवाल खड़े करते है तो उन्हें नहीं भूलना चाहिए उसी कानून और कोर्ट की वजह से वह जेल से बाहर आये।’
‘कुछ नहीं होगा, 2024 में तो मोदी ही आएंगे’
विपक्षी नेताओं द्वारा एकजुटता की कोशिश पर बोलते हुए शेलार ने कहा, ‘शरद पवार, नीतीश कुमार जैसे लोग पीएम मोदी को रोकने की कोशिश तीसरी बार कर रहे हैं लेकिन कुछ होगा नहीं, 2024 में तो मोदी ही आएंगे। कोशिश करने और सपना देखने में क्या बुराई है? दिल्ली से कांग्रेस के वेणुगोपाल मुंबई में उद्धव से मिलने वाले हैं 2024 की तैयारी के लिए। तो यह उनकी नई तारीख है। वह तारीख पर तारीख दे रहे है, लेकिन 2024 में कोई वैकेंसी नहीं है, कुछ हो नहीं रहा है।