मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 5210 केस सामने आए। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य के परभणी जिले में 28 फरवरी तक सभी मस्जिद-मंदिर, गिरिजाघर और गुरुद्वारे बंद कर दिए गए हैं। वहीं विदर्भ से आने वाली सभी यातायात पर भी पाबंदी लगा दी गई है। विदर्भ से परभणी जिले में आने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट जरूरी होगा।
इस बीच लातूर में एक छात्रावास के छात्र कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। लातूर शहर में छात्रावास में कम से कम 39 छात्र एवं पांच कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हो गये हैं। लातूर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी महेश पाटिल ने बताया कि छात्रावास में कम से कम 360 छात्र रहते हैं जिनमें से नौवीं एवं दसवीं कक्षाओं के 39 छात्र संक्रमित पाये गये हैं।
छात्रावास परिसर में करीब 60 शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी रहते हैं और उनमें से 30 की जांच की गयी थी जिनमें से पांच संक्रमित पाये गये हैं । अन्य स्टाफ की जांच रिपोर्ट आज देर शाम तक सामने आयेगी। पाटिल ने बताया कि यह जांच इसलिये की गयी क्योंकि एक लड़की में संक्रमण की पुष्टि हुयी थी और उसके बाद 13 अन्य संक्रमित पाये गये थे। सभी संक्रमितों को पृथकवास में भेज दिया गया है।
महाराष्ट्र में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, राज्य सरकार ने सावधानी के तौर पर कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू और एक जिले में लॉकडाउन भी लगा दिया है लेकिन राज्य में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य सरकार की तरफ से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी है लेकिन इसके बावजूद शहरों में भारी संख्या में भीड़ निकल रही है जिस वजह से राज्य में फिर से कोरोना का खतरा बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल
- ग्रीस की मीडिया का बड़ा दावा, पाकिस्तान का साथ देने के लिए कश्मीर में तुर्की उठाने जा रहा यह कदम
- पड़ोसी ने खेत जाने का रास्ता किया बंद, महिला ने राष्ट्रपति से कहा-मुझे हेलीकॉप्टर के लिए लोन दिलवाएं
- पाकिस्तान में एक और सर्जिकल स्ट्राइक, इस देश ने अंदर घुसकर आतंकियों को मारा