मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र के एक अस्पताल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। मुंबई बीजेपी के आधिकारिक प्रवक्ता ने वीडियो ट्वीट किया है। जिंदा आदमी को श्मशान घाट पर जलाने के लिए ले जाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।
दरअसल, मुंबई में एक जिंदा आदमी को मरा समझ कर कोविड बैग में पैक करके जलाने के लिए एंबुलेंस से श्मशान घाट ले जाया गया। लेकिन जैसे ही उसे एंबुलेंस से स्वास्थ्य कर्मी जलाने के लिए बाहर निकालने लगे तो बैग का निरीक्षण करने पर पता चला कि आदमी अभी जिंदा है। वीडियो में आदमी को कुछ बड़बड़ाते हुए भी देखा जा रहा है। बीएमसी की ये चौंकाने वाली वीडियो मुंबई बीजेपी के आधिकारिक प्रवक्ता ने ट्वीट किया है। वीडियो वायरल होने जब इस मामले में जब बीएसम से पूछा गया तो उसने इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। बीएमसी का कहना है कि इसमें स्थान का कोई जिक्र नहीं है इसलिए हम कुछ नहीं कह सकते।
मुंबई में सामने आए 7 हजार से ज्यादा नए मामले
मुंबई में पिछले 24 घंटों में गुरुवार (22 अप्रैल) को कोरोना के 7,410 नए मामले सामने आए हैं। 8,090 लोग डिस्चार्ज हुए और 75 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मुंबई में कोरोना के 83,953 सक्रिय मामले हैं। वहीं अभी तक कुल 5,11,143 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं अभी तक मुंबई में कोरोना से अबतक कुल 12,576 मरीजों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 67,013 नए मामले, और 568 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में गुरुवार (22 अप्रैल) को जहां कोरोना वायरस संक्रमण के 67,013 नए मामले सामने आए वहीं कोविड-19 से 568 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, आज तक राज्य में कुल 40,94,840 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से कुल 62,479 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को संक्रमण के 68,631 नए मामले आए थे जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है। राज्य में बुधवार को 67,468 मामले आए थे।
अधिकारी ने बताया कि 568 लोगों की मौत में से 309 लोगों की मौत पिछले 48 घंटों में हुई है जबकि 158 लोगों की मौत पिछले सप्ताह हुई है, बाकी बचे लोगों की मौत दो सप्ताह पहले की है। राज्य में आज 62,298 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, अभी तक कुल 33,30,747 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्सा बढ़कर 6,99,858 हो गयी है। प्रांतीय राजधानी मुंबई में 7,367 नए मामले आए हैं और संक्रमण से और 75 लोगों की मौत हुई है। शहर में अभी तक कुल 6,09,080 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 12,583 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।