Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'ठेके से खरीदी शराब और पैग लगाकर चलाने लगा BEST की बस', कुर्ला हादसे के बाद भी ड्राइवरों की घोर लापरवाही-VIDEO

'ठेके से खरीदी शराब और पैग लगाकर चलाने लगा BEST की बस', कुर्ला हादसे के बाद भी ड्राइवरों की घोर लापरवाही-VIDEO

ड्राइवर द्वारा शराब के नशे में बस चलाने का वीडियो वायरल हुआ है। BEST के अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई भी की है। हाल ही में मुंबई के कुर्ला बस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 42 लोग घायल हो गए थे।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 13, 2024 10:00 IST, Updated : Dec 13, 2024 10:07 IST
दुकान से शराब की बोतल खरीदता बस ड्राइवर
Image Source : SOCIAL MEDIA दुकान से शराब की बोतल खरीदता बस ड्राइवर

मुंबई के कुर्ला में हुए भीषण बस हादसे के बाद भी ड्राइवरों में लापरवाही साफ देखी जा रही है। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) उपक्रम के बेड़े में वेट-लीज बसों के चालकों द्वारा शराब खरीदने और पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ये वीडियो 9 दिसंबर की भयावह दुर्घटना के बाद सामने आया है। कुर्ला में BEST की बस ने कई वाहनों और लोगों को कुचल दिया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और 42 लोग घायल हो गए थे।

एक हफ्ते में ड्राइवरों की लापरवाही के 4 वीडियो वायरल

बेस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस हफ्ते ड्राइवरों की लापरवाही के चार वीडियो मिले हैं। एक वीडियो में चालक को ड्राइविंग करते समय शराब पीते हुए देखा जा सकता है। एक सुरक्षा अधिकारी उससे पूछताछ कर रहा है। ये वीडियो जाहिर तौर पर मुलुंड डिपो का है। वीडियो सामने आने के बाद चालक को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया।

शराब खरीदते वीडियो वायरल

अधिकारी ने कहा, 'हमें तीन अन्य वीडियो भी मिले हैं, जिनमें चालक सड़क के किनारे अपनी बसें रोकते, शराब खरीदते और अपनी सीट पर वापस आते दिखाई दे रहे हैं।' इनमें से दो वीडियो बांद्रा ईस्ट और अंधेरी के हैं, जबकि तीसरे का स्थान स्पष्ट नहीं है।'

कुर्ला हादसे के 2 दिन बाद का वीडियो

सूत्रों ने बताया कि बांद्रा ईस्ट का वीडियो जाहिर तौर पर कुर्ला वेस्ट दुर्घटना के दो दिन बाद 11 दिसंबर को शूट किया गया था। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बेस्ट अधिकारियों ने इन वीडियो में दिख रहे ड्राइवरों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है?

सोशल मीडिया पर लोगों का भड़का गुस्सा

ड्राइवरों द्वारा शराब खरीदने और पीने का वीडियो सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर अपलोड किया है। यूजर ने वीडियो के साख लिखा, 'हाल ही में मुंबई के कुर्ला में एक भीषण बस दुर्घटना हुई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए। इस बीच BES बस के ड्राइवर शराब के नशे में ड्यूटी पर हैं।'

वायरल वीडियो से BEST के कर्मचारियों की खराब हो रही छवि

बेस्ट कामगार सेना के अध्यक्ष सुहास सामंत ने कहा कि ये वीडियो ट्रांसपोर्टर और उसके कर्मचारियों की छवि खराब कर रहे हैं। सामंत ने दावा किया, 'वेट-लीज्ड बस ड्राइवरों के विपरीत, बेस्ट कर्मचारी स्थायी आदेशों और सेवा नियमों से बंधे हैं। इसलिए वे सड़क पर कहीं भी बस रोककर शराब खरीदने की हिम्मत नहीं करेंगे।' 

ब्रेथलाइजर को किया गया अनिवार्य

महाप्रबंधक अनिलकुमार डिग्गीकर ने कहा कि वेट-लीज्ड बसों के ऑपरेटरों के साथ एक बैठक हुई है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अन्य कदमों के अलावा ब्रेथलाइजर को अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया गया है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement