Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे', CM देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में दिया बयान

'अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे', CM देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में दिया बयान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी के प्रमुख और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। फडणवीस ने विधानसभा में कहा है कि अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 19, 2024 20:28 IST, Updated : Dec 19, 2024 20:31 IST
अजित पवार के लिए फडणवीस का बड़ा बयान।
Image Source : PTI अजित पवार के लिए फडणवीस का बड़ा बयान।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। फडणवीस ने विधानसभा में कहा है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार एक दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। बता दें कि अजित पवार अपने राजनीतिक करियर में कई बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। फडणवीस ने इस दौरान अजित पवार और एकनाथ शिंदे की कार्यशैली की जमकर तारीफ भी की। सीएम फडणवीस ने कहा कि वह और दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार और एकनाथ शिंदे राज्य के लिए 24 घंटे सातों दिन काम करेंगे।

तीन पालियों में होगा काम

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस पर जवाब दे रहे थे। इस दौरान फडणवीस ने कहा कि वह और उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लोगों के लिए सातों दिन और 24 घंटे पालियों में काम करेंगे। फडणवीस ने कहा- "अजित पवार सुबह काम करेंगे, वे सुबह जल्दी उठ जाते हैं। मैं दोपहर 12 बजे से आधी रात तक काम पर रहता हूं, जबकि रात भर आप सभी जानते हैं कि कौन (एकनाथ शिंदे) काम करता है।"

अजित एक दिन CM बनेंगे- फडणवीस

नागपुर में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार का जिक्र करते हुए बड़ी बात कही। फडणवीस ने कहा- "आपको स्थायी उपमुख्यमंत्री कहा जाता है लेकिन मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। आप एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे।" आपको बता दें कि अजित पवार ने बीते पांच दिसंबर को छठी बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

एनसीपी ने की जबरदस्त वापसी

हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 से ज्यादा सीटें हासिल करके प्रचंड बहुमत हासिल किया है। लोकसभा चुनाव में केवल 1 सीट जीतने वाली एनसीपी ने विधानसभा में जबरदस्त वापसी की और 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। अजित पवार की पार्टी ने कुल 57 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) की महाविकास आघाडी को राज्य में सिर्फ 46 सीट ही हासिल हो पाई है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- मुंबई में कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मचाया बवाल, पुलिस का लाठीचार्ज

सरकार में जगह नहीं मिलने पर नाराज हुआ ओबीसी वर्ग का ये बड़ा नेता, फिर कांग्रेस ने दिया खुला ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail