Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव: अजित पवार होंगे किंग मेकर? महायुति और अपनी उम्मीदवारी पर क्या बोले नवाब मलिक, जानें

महाराष्ट्र चुनाव: अजित पवार होंगे किंग मेकर? महायुति और अपनी उम्मीदवारी पर क्या बोले नवाब मलिक, जानें

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद अजित पवार की भूमिका किंग मेकर की होगी। उन्होंने कहा कि मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर उनका मुकाबला महायुति गठबंधन और सपा से है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: November 03, 2024 16:18 IST
नवाब मलिक, अजित पवार- India TV Hindi
Image Source : FILE नवाब मलिक, अजित पवार

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मानखुर्द शिवाजी सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) उम्मीदवार नवाब मलिक ने कहा कि वह पूरी तरह से अपनी पार्टी अजित पवार की एनसीपी के उम्मीदवार हैं। महायुति गठबंधन चुनावी मैदान में उनके खिलाफ है। उन्होंने यह भी दावा किया कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अजित पवार की भूमिका किंग मेकर की होगी।

महायुति और समाजवादी पार्टी से मुकाबला

एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी लड़ाई महायुति गठबंधन के साथ ही समाजवादी पार्टी के साथ है। नवाब मलिक ने कहा, 'मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार हूं, मैं अजीत पवार के साथ हूं, उन्होंने मुझे उम्मीदवार बनाया है, अब महायुति गठबंधन चाहे वह बीजेपी हो या शिवसेना (शिंदे),मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रही है और मेरी लड़ाई उनके साथ है।' उन्होंने यह भी कहा कि अजीत पवार चुनावों के बाद "किंगमेकर" के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

महाराष्ट्र में कठिन लड़ाई

नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में एक बहुत कठिन लड़ाई है। हम यह नहीं कह सकते कि बहुमत किसे मिलेगा। दोनों पक्षों में, 3 पार्टियों का एक गठबंधन है। इसलिए, अजित पवार सरकार के गठन में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी इस तथ्य को नकार नहीं कर सकता है कि अजीत पवार महाराष्ट्र में किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे।

मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए गए

दाऊद इब्राहिम और अंडरवर्ल्ड से संबंध के आरोपों पर नवाब मलिक ने कहा कि जिस तरह से मेरा संबंध अंडरवर्ल्ड से जोड़ा गया, लोगों ने विधानसभा में मुझे गद्दार तक कहा, आतंकवादियों से मेरे संबंध जोड़े, मैंने इसपर स्पष्ट रूप से कहा है कि हमने इसका जवाब इसलिए नहीं दिया क्योंकि इस पर बोलने का प्रतिबंध था। जो लोग भी मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें बोलने का अधिकार है और मुझे बचाव करने का अधिकार है, देश में कानून है। उन्होंने कहा कि आपराधिक मानहानि या नागरिक मानहानि के माध्यम से हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो मेरे खिलाफ ये झूठे आरोप लगा रहे हैं।

बता दें कि अजित पवार की एनसीपी महायुति गठबंधन में शामिल एक प्रमुख घटक दल है। लेकिन इसके सहयोगी दल बीजेपी और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर विरोध जताया है। बीजेपी मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया कि पार्टी अजित पवार एनसीपी के उम्मीदवार नवाब मलिक के समर्थन में प्रचार नहीं करेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement