Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शरद पवार से मुलाकात के बाद आया अजित पवार का बयान, जानें क्या कहा

शरद पवार से मुलाकात के बाद आया अजित पवार का बयान, जानें क्या कहा

शरद पवार के जन्मदिन पर उनके भतीजे अजित पवार ने आज दिल्ली में उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात के बारे में उन्होंने मीडिया से भी बात की।

Reported By : Pawan Nara Edited By : Niraj Kumar Published : Dec 12, 2024 15:06 IST, Updated : Dec 12, 2024 15:14 IST
अजित पवार
Image Source : FILE अजित पवार

नई दिल्ली:  शरद पवार को जन्मदिन पर शुभकामना देने के लिए अजित पवार अपने परिवार और पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ दिल्ली स्थित शरद पवार के आवास पर पहुंचे। इस मुलाकात के बाद अजित पवार का बयान सामने आया है।

शरद पवार से क्या बात हुई?

अजित पवार ने कहा- 'पवार साहब का 12 दिसंबर को बर्थडे रहता है, तो हमेशा हम उनसे मिलते हैं, उसी हिसाब से आज हम उनको विश करने के लिए गए थे। इस दौरान सामान्य मुद्दों पर चर्चा हुई" वहीं जब अजित पवार से यह पूछा गया कि कहीं चाचा-भतीजा फिर एक साथ तो नहीं आ रहे? इस सवाल को टालते हुए अजित पवार ने कुछ नहीं कहा और आगे बढ़ गए।

अमित शाह से क्या बात की?

अजित पवार ने कल रात अमित शाह से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर बात की है। अमित शाह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इन समस्याओं को जल्द सुलझाने की कोशिश करेंगे। वहीं महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस से उनकी बात हुई है। 14 दिसंबर को कैबिनेट का विस्तार होगा।

एनसीपी में फूट के बाद बढी दूरियां

इससे पहले पुणे में 'भाऊ बीज' मनाने के लिए पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था लेकिन अजित पवार इस मौके पर अनुपस्थित रहे। इसे भी परिवार में बढ़ती दूरियों का एक संकेत माना जा रहा था। दरअसल अजित पवार  शरद पवार की एनसीपी पार्टी को तोड़कर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में शामिल हो गए थे। इसके बाद से परिवार में दूरियां बढ़ती नजर आ रही थी। पारिवारिक समारोह के अहम मौकों पर भी शरद पवार और अजित पवार साथ नजर नहीं आए।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement