Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बाल बाल बचे अजीत पवार, अस्पताल में तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिरी लिफ्ट, राकांपा नेता ने खुद बताई पूरी घटना

बाल बाल बचे अजीत पवार, अस्पताल में तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिरी लिफ्ट, राकांपा नेता ने खुद बताई पूरी घटना

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP के नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार लिफ्ट हादसे में बाल बाल बच गए। इस घटना की जानकारी रविवार को खुद उन्होंने साझा की। इस घटना में डॉक्टर को चोटें आई हैं। जानिए कब और कैसे हुआ हादसा।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jan 15, 2023 23:12 IST, Updated : Jan 15, 2023 23:32 IST
NCP के नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार
Image Source : FILE NCP के नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP के नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार के साथ लिफ्ट में एक हादसा हो गया। अस्पताल में लगी लिफ्ट चौथी मंजिल से अचानक नीचे आ गिरी। इस घटना की पूरी जानकारी खुद एनसीपी नेता ने दी है। एनसीपी लीडर और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष नेता अजित पवार के साथ लिफ्ट में हादसा हो गया। जिसमें लिफ्ट चौथी मंजिल से अचानक गिर गई। गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए। इस हादसे की जानकारी उन्होंने रविवार को खुद बताई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजित पवार रविवार को बारामती दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बारामती तालुका के पवई माल गांव में कई विकास कार्यो का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने बताया कि 'शनिवार को वह पुणे के एक अस्पताल में गए थे। दो सुरक्षाकर्मियों और एक डॉक्टर के साथ लिफ्ट में जब वह जा रहे थे, तभी चौथी मंजिल पर जाने के लिए तीसरी मंजिल पर एक स्ट्रेचर लिफ्ट में घुस गया। लिफ्ट ऊपर नहीं गई और फिर बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। लिफ्ट अचानक ग्राउंट फ्लोर पर गिर गई।'

उन्होंने बताया कि सावधानी बरतते हुए लिफ्ट का दरवाजा तोड़ा गया और अजित पवार और डॉक्टर को इनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित बचाया। उन्होंने कहा कि इस 'घटना की जानकारी किसी को नहीं दी गई, नहीं तो चारों ओर खबर फैल जाती। लेकिन चूंकि बारामती वासी मेरे अपने हैं, इसलिए मुझसे रहा नहीं गया और मैं यह बात आपको बोल रहा हूं। बारामती आते ही अपनी मां का आशीर्वाद लेने घर भी गया था'। इस हादसे में डॉक्टर को हल्की चोटें आई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement