Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अजित पवार ने फडणवीस को दिया समर्थन, एक सीएम-दो डिप्टी सीएम पर बन सकती है बात; दिल्ली में बैठक आज

अजित पवार ने फडणवीस को दिया समर्थन, एक सीएम-दो डिप्टी सीएम पर बन सकती है बात; दिल्ली में बैठक आज

महाराष्ट्र में अजित पवार की एनसीपी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का समर्थन किया है। हालांकि एकनाथ शिंदे को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। वहीं आज दिल्ली में महायुति गुट के दलों के नेताओं की बैठक हो सकती है, जिसके बाद सीएम का तय किया जाएगा।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Amar Deep Published : Nov 25, 2024 9:36 IST, Updated : Nov 25, 2024 9:36 IST
अजित पवार ने फडणवीस को दिया समर्थन।
Image Source : PTI/FILE अजित पवार ने फडणवीस को दिया समर्थन।

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तैयारी तेज हो गई है। इस बीच महायुति में सीएम पद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार अजित पवार गुट की एनसीपी देवेंद्र फडणवीस के सीएम को बनाने के लिए राजी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक रविवार को हुई मीटिंग में अजित पवार और उनके सभी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का समर्थन किया है। हालांकि शिंदे कैंप में अभी भी उनके विधायक चाहते हैं कि सीएम एकनाथ शिंदे ही बने रहें, क्योंकि लाडली बहना योजना सीएम एकनाथ शिंदे ने शुरू की थी, जिसका फायदा महायुति को हुआ।

शिंदे गुट सीएम पद की कर रहा मांग

शिंदे कैंप का मानना है कि आने वाले बीएमसी चुनाव और दूसरे म्युनिसिपल चुनावों में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने से फायदा होगा। वहीं बीजेपी के नेता चाहते हैं कि सबसे ज्यादा सीट बीजेपी की है, इसलिए बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस को ही सीएम बनाना चाहिए। हालांकि आज महायुति के दलों के नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली जा सकते हैं, जहां अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात हो सकती है।

एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला फिर से दोहराया जा सकता है। देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। महायुति में अजित गुट की ओर से फडणवीस को सीएम बनाने पर कोई एतराज नहीं है। हालांकि आज फडणवीस, शिंदे और अजित पवार दिल्ली जा सकते हैं। वहीं माना जा रहा है कि अगर फडणवीस सीएम बने तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। यानी एक सीएम और दो डिप्टी सीएम के पुराने फॉर्मूले को ही लागू किया जा सकता है।

दिल्ली में बैठक आज

वहीं सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम और शहरी विकास मंत्री जैसा भारी भरकम विभाग दिया जा सकता है। साथ ही उनकी पार्टी के कोटे में 10-12 मंत्री पद आ सकते हैं। वहीं अजित पवार को भी डिप्टी सीएम पद के साथ वित्त विभाग मिल सकता है। साथ ही उनकी पार्टी के खाते में भी करीबन 10 मंत्री पद आ सकते है। इसके अलावा बीजेपी के कोटे में करीबन 20-22 मंत्रि पद आ सकते हैं। हालांकि शिंदे की शिवसेना चाहती है कि लाडली बहना योजना सीएम शिंदे लेकर आए और ढाई साल तक अच्छा काम किया, इसलिए शुरू में उन्हें फिर सीएम पद का मौका मिले। अब जब एकनाथ शिंदे और अजित पवार अपनी-अपनी पार्टी के नेता चुन लिए गए हैं तो इसके बाद बीजेपी शीर्षस्थ नेतृत्व के साथ महाराष्ट्र के तीनों नेताओं की बैठक होगी और सीएम के नाम पर मुहर लगाई जाएगी, जहां फडणवीस प्रबल दावेदार हैं।

यह भी पढ़ें- 

कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट, दिल्ली में धुंध ने बढ़ाई परेशानी; जानें मौसम का हाल

महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद BJP ने 5 महीने में कैसी पलटी बाजी? जानिए इस प्रचंड जीत की INSIDE STORY

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement