Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अजित पवार ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट, बारामती को लेकर कह दी ये बात

अजित पवार ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट, बारामती को लेकर कह दी ये बात

अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार के साथ वोट डाला। वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने बारामती में जितना हो सकता था, लोगों से मिलकर अपना पक्ष रखा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 20, 2024 8:17 IST
अजित पवार - India TV Hindi
Image Source : PTI अजित पवार

महाराष्ट्र में आज विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार ने आज अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार के साथ काटेवाडी के जिला परिषद की प्राथमिक स्कूल पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वोट देने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी उम्मीदवारी और आगामी चुनावों को लेकर बयान दिया। 

अजित पवार ने कहा, "लोकसभा चुनाव में भी हमारे परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे और सभी ने यह देखा। मैंने बारामती में जितना हो सकता था, लोगों से मिलकर अपना पक्ष रखा। मुझे उम्मीद है कि इस बार बारामती के लोग मुझे विजयी बनाएंगे।" इसके साथ ही उन्होंने विनोद तावड़े के खिलाफ पैसे बांटने के आरोपों पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, "बारामती के लोग इस बारे में सोचेंगे और चुनाव परिणाम इस पर आधारित होंगे।"

बारामती के लोग शरद पवार को नहीं भूलेंगे: युगेंद्र पवार

पवार परिवार का गढ़ माने जाने वाले बारामती विधानसभा सीट पर इस बार चाचा और भतीजा के बीच मुकाबला है। NCP से अजित पवार उम्मीदवार हैं तो वहीं शरद पवार की एनसीपी-एसपी ने इस सीट पर युगेंद्र पवार को टिकट दिया है। युगेंद्र पवार ने अपने बयान में कहा, "मुझे 100% विश्वास है कि बारामती के लोग शरद पवार को नहीं भूलेंगे और हमें आशीर्वाद देंगे।"

बारामती में इस बार सियासी समीकरण है अलग

बता दें कि शरद पवार 1999 में कांग्रेस से अलग हुए और उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की स्थापना की थी। 1999 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अजित पवार को बारामती विधानसभा से टिकट दिया। अजित पवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद 2004, 2009, 2014, और 2019 में भी अजित पवार एनसीपी के उम्मीदवार के रूप में लगातार जीतते आए हैं। हालांकि, इस बार सियासी समीकरण कुछ अलग है। अब एनसीपी में फूट पड़ चुका है। एक शरद पवार का गुट है तो दूसरा अजित पवार का गुट। शरद पवार की एनसीपी-एसपी महा विकास अघाड़ी (MVA) के साथ है, तो अजित पवार की एनसीपी, महायुति के साथ प्रदेश की सत्ता पर काबिज है।

ये भी पढ़ें- 

Maharashtra Assembly Election Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू, 4136 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद

Jharkhand Election Live: झारखंड में आज दूसरे चरण का मतदान, यहां जानें पल-पल के अपडेट्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement