Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र की राजनीति में फिर भूचाल? अजित पवार बोले- 'आज मेरे हाथ में वित्त विभाग है, कल रहेगा या नहीं...'; अमित शाह के कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे

महाराष्ट्र की राजनीति में फिर भूचाल? अजित पवार बोले- 'आज मेरे हाथ में वित्त विभाग है, कल रहेगा या नहीं...'; अमित शाह के कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस दोनों अमित शाह के साथ कार्यक्रम में उपस्थित थे लेकिन ठीक उसी वक्त अजित पवार बारामती में पूर्व नियोजित बाजार समिती सालाना कार्यक्रम में व्यस्त थे। इस कार्यक्रम में अजित पवार के बयान ने सरकार में उनके बने रहने के भविष्य पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Reported By : Sameer Bhaudas Bhise Edited By : Khushbu Rawal Updated on: September 25, 2023 16:41 IST
अमित शाह और अजित पवार- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अमित शाह और अजित पवार

''अब आप सही जगह आकर बैठे हो दादा...'' केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह बात एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अजित पवार के लिए कही थी। जाहिर है जिन अजित पवार पर अमित शाह ने 70 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था उन्हीं अमित शाह ने अजित पवार को यह कहकर एक तरह से सभी आरोपों से क्लीन चिट दी थी । लेकिन बीते शनिवार को अमित शाह मुंबई दौरे पर थे उस वक्त अजित पवार की वहां गैर मौजूदगी कई सवाल खड़े कर रही है।

अजित पवार के बयान से गरमायी महाराष्ट्र की सियासत

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस दोनों अमित शाह के साथ कार्यक्रम में उपस्थित थे लेकिन ठीक उसी वक्त अजित पवार बारामती में पूर्व नियोजित बाजार समिती सालाना कार्यक्रम में व्यस्त थे। इस कार्यक्रम में अजित पवार के बयान ने सरकार में उनके बने रहने के भविष्य पर भी सवाल खड़े किए हैं। बारामती में अजित पवार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ''ठीक है आज मैं सरकार में हूं, मंत्रिमंडल में हूं, मेरे हाथ में वित्त विभाग है इसलिए उसका फायदा हमें होता है लेकिन कल ये रहेगा या नहीं, पता नहीं कल किसने देखा है।'' उन्होंने कहा, मैगनेट नाम की एक योजना थी उस वक्त मैं उद्धव ठाकरे की सरकार में वित्त मंत्री था। मेरे सामने जब फाइल आती है तो मैं यह देखता हूं कि उसमें बारामती का कोई गांव है या नहीं फिर फाईल पर साइन करता हूं।''

क्या ये अजित पवार की सियासी बेचैनी है?
बता दें कि अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके सहकारियों की नाराजगी किसी से छुपी नहीं है। सीएम शिंदे हो या उनके सहकारी मंत्री और विधायक साफ तौर पर नाराजगी व्यक्त करते नजर आए हैं। महाराष्ट्र सरकार की शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार के इस बयान से उनकी बेचैनी साफ दिखायी पड़ रही है। क्या सरकार में शामिल होने के बाद भी अजित पवार को मनचाहा काम करने का या फिर जो वादे किए गए थे वो पूरे ना हो पाने की वजह से यह बेचैनी सामने आ रही है।

शरद गुट के जयंत पाटिल ने कही ये बात
वहीं, अजित पवार के बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। शरद पवार गुट के जयंत पाटिल ने कहा,  ''अजित पवार सतर्क है, इसकी मुझे खुशी है। वहां जाने के बाद अब उनका क्या होगा उस पर मैंने कुछ कहना उचित नहीं है। वो वहां खुद की खुशी से गए हैं। उन पर अन्याय हो रहा है या नहीं ये पता नहीं। वो उनका अंदरूनी मामला है, इसके बारे में उन्हें सोचना चाहिए और वो जरूर सोचेंगे।''

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement