महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच कल देर रात वर्षा बंगलो पर बैठक हुई। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार गुट को कौन-कौन से विभाग देने हैं, बीजेपी और शिवसेना के पास कौनसे पोर्टफोलियो रहेंगे इसको लेकर चर्चा हुई। बता दें कि पिछले हफ्ते ही शरद पवार की एनसीपी के 30 से ज्यादा विधायकों के समर्थन के साथ अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में शामिल होकर डिप्टी सीएन बन गए थे। इसके बाद से सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि अजित के सरकार में शामिल होने से शिंदे गुट खफा है।
"लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने हैं"
वहीं इससे पहले महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी की बैठक हई थी। महाराष्ट्र बीजेपी विधायकों के साथ हुई इस बैठक में विधायकों को समझाया गया है कि अजित पवार और उनके सहयोगियों को सरकार में साथ लेने का फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर हुआ है। बीजेपी विधायकों को समझाया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने हैं और फिर से बहुमत की सरकार बनानी है। जो भी फैसले हो रहे और आगे होंगे, ये सब बीजेपी पार्टी के हितों के लिए जा रहे हैं। इसलिए जो पार्टी नेतृत्व फैसले ले रहा है, उसका विरोध नहीं स्वागत ही करना है।
"पार्टी नेतृत्व के निर्णय पर कोई नाराज नहीं"
महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी की बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि बीजेपी में कोई नाराजगी नहीं है। 'मोदी @9' इस मुद्दे पर बातचीत थी। इस बैठक में 9 साल के काम का बुकलेट देने की बात हुई है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद की बैठक में सब डिटेल देना है। किसी भी विधायक ने राजनीतिक चर्चा नहीं की। बावनकुले ने कहा कि 3 करोड़ लोगों तक मोदी के काम को पहुंचने का संकल्प लिया है। 45 सीटों के जीतने का संकल्प हमने लिया है। हमारे नेतृत्व ने जो निर्णय लिया है, उसपर कोई नाराज नहीं होता। उन्होंने कहा कि विस्तार पर हमने चर्चा नहीं की, यहां हमने संगठन को लेकर बातचीत की। वहीं इस दौरान महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने भविष्य में कांग्रेस विधायक टूटने की अटकलों पर कहा कि हमारी विचारधारा के साथ जो आना चाहता है, हम उसका स्वागत करेंगे।
ये भी पढ़ें-
यूपी: गाजियाबाद में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 13 करोड़ रुपए की शराब नष्ट की, देखें VIDEO
झटपट चाहिए Passport, जानिए अब घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स