मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार मिलने पर एक्टर एजाज खान का इंस्टाग्राम पर दर्द छलका है। दरअसल एजाज खान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है, इस वजह से उन्हें भरोसा था कि उनके फैंस उनके लिए वोट में बदल जाएंगे। लेकिन एजाज खान को चुनाव में महज 155 वोट ही मिले। एक पब्लिक फेस को इतने कम वोट मिलने पर सोशल मीडिया पर एजाज को ट्रोल भी किया जा रहा है।
एजाज ने ईवीएम पर साधा निशाना
एजाज खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जो सालो से कॉन्टेस्ट कर रहे हैं और पॉलिटिक्स में हैं, बड़ी पार्टी, बड़ा नाम वो उम्मीदवार हार रहे हैं, या फिर बहुत कम वोट लाए हैं। मैं तो सामाजिक कार्यकर्ता हूं जो लोगों की आवाज बनने की कोशिश करता हूं और कोशिश करता रहूंगा। पर मुझे अफसोस है कि उन लोगों के लिए है जिनके पास पार्टी का नाम था,खुद का ट्रैक रिकॉर्ड था, जिन्होंने 15 दिन में करोड़ों खर्च किए , वो बहुत बुरा हार गए। सब ईवीएम का खेल है भैया।'
एजाज खान ने इंस्टाग्राम पर कहा, 'मेरा सियासत में आने का मकसद ही कुछ और रहेगा। मकसद है, फिरकापरस्ती को ख़त्म करना और हर मज़लूम की आवाज़ बनाना। होता ये है कि जब इंसान कोई राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनता है, तो उसको उनके सादर के हिसाब से चलना पड़ता है, किसी हादसे या मुद्दे पर हाईकमान अगर बोले तो मीडिया के सामने आना पड़ता है और अगर हाईकमान आपको बोले कि चुप हो जाओ तो चुप रहना होता है, भले आपका दिल ना माने। आपकी जुबान बंद रखना पड़ता है। ऐसी ज़िल्लत की सियासत और ऐसा ज़लील नेता मैं कभी नहीं बन सकता। मैं एजाज खान हूं और वही रहना चाहता हूं।'
एजाज खान ने कहा, 'वर्सोवा में मेरी हार की खुशी और मजाक बनाकर लोग खुद का मजाक बना रहे हैं। आप लोगों ने करोड़ों खर्च किए। आपकी पार्टी का कैडर आपको मिला, पार्टी के नाम पर बिजनेसमैन फंडिंग की, आपकी मदद करने के लिए पार्टी का पूरा कैडर खड़ा रहा, फिर आप क्यों हारे? और वो भी इतना बुरा? वो इसलिए क्योंकि जिनको जो काम दिया था उनको वैसा किया। वोट काटने आये थे, पैसे लीजिये और वोट काट कर विपक्ष को जीत दीजिये। वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग को गौर से देखना, समझ आएगा कि किसने किसे जीता, अपना उम्मीदवार खड़ा किया था। आखिर में मैं यही कहूंगा, तुम्हारी जीत से ज्यादा चर्चा मेरी हार की है, यकीन ना आये तो ट्विटर ट्रेंड देख लेना। लव यू मेरे दोस्तों।'