Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अहमदाबाद पुलिस ने 150 करोड़ के ड्रग्स को किया जब्त, 3 लोग गिरफ्तार

ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अहमदाबाद पुलिस ने 150 करोड़ के ड्रग्स को किया जब्त, 3 लोग गिरफ्तार

अहमदाबाद पुलिस और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत करीब 150 करोड़ रुपये कीमत के ड्रग्स को जब्त किया गया है और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: October 22, 2023 19:33 IST
Ahmedabad Police and dri action against drugs Police seized drugs worth Rs 150 crore 3 people arrest- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद पुलिस और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में एक अभियान के दौरान 150 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अहमदाबाद के पुलिस उपायुक्त (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने बताया कि अपराध शाखा और डीआरआई ने एक संयुक्त अभियान में महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की दो फैक्टरियों और कुछ घरों से कोकीन, मेफेड्रोन (एमडी) और केटामाइन जब्त की। उन्होंने बताया, 'डीआरआई की पुणे इकाई और अहमदाबाद अपराध शाखा ने औरंगाबाद में एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें दो फैक्टरियों और कुछ घरों से 150 करोड़ रुपये के मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये गए।'

ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक जब्त की गई प्रतिबंधित वस्तुओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन से चार गुना अधिक होने का अनुमान है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अपराध शाखा को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और इस संबंध में डीआरआई ने मामला दर्ज किया है। बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई की थी। मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली और कांदिवली यूनिट ने वडाला और गोरेगांव इलाके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

इस दौरान पुलिस ने यहां से 100 एमडीएमए टैबलेट को बरामद किया था। यह नशीले टैबलेट 38 वर्षीय शख्स के पास से बरामद किए गए थे। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रुपये है। वहीं इससे पूर्व नासिक पुलिस ने मुंबई में ही एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने यहां से करीब 300 करोड़ रुपये के ड्रग्स को जब्त किया था। बता दें कि यहां फैक्ट्री बनाकर ड्रग्स को तैयार किया जा रहा था। यहीं से ड्रग्स की तस्करी हो रही थी। पुलिस ने यहां से 150 किग्रा ड्रग्स को जब्त किया था। इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

(इनपुट-पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement