Maharashtra: लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बता दें कि इस साल के अंत के कुछ महीनों में हरियाणा और झारखंड सहित महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज मुंबई में विधायकों और सांसदों के साथ अहम बैठक करेंगे। सीएम की ये बैठक सीएम निवास वर्षा में होगी। बैठक का समय शाम छह से सात बजे का तय किया गया है।
वर्षा निवास पर शाम छह बजे पहले मुख्यमंत्री की विधायकों के साथ बैठक होगी और फिर उसके बाद शाम सात बजे सांसदों के साथ बैठक होगी । इस बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजो पर चर्चा होगी साथ ही आनेवाले विधानसभा चुनाव और राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी चर्चा होने वाली है। इस साल के सितंबर या अक्टूबर महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होंगे। वहीं 26 जून से राज्य के विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत होगी और उसके पहले शिंदे कैबिनेट का विस्तार भी किया जा सकता है और कुछ मंत्रालय का भी बंटवारा हो सकता है।
कांग्रेस ने भी शुरू कर दी है तैयारी
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का प्रदेश इकाई से आह्वान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पर विपक्षी महा विकास अघाडी को मजबूत करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने बीजेपी से मुकाबला करने के लिए एकजुटता की वकालत की और कहा कि, 'गठबंधन में कोई बड़ा भाई नहीं होता। बीजेपी को हराने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है।'
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी की नई कैबिनेट में नहीं दिखेंगे ये 20 दिग्गज चेहरे, देख लीजिए पूरी लिस्ट