मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मुंबई में सियासी पार्टियों और नेताओं के पोस्टर, बैनर एवं होर्डिंग लगाने पर बैन की मांग की है। आदित्य ठाकरे ने सीएम को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि ऐसे पोस्टर्स के कारण शहर की सुंदरता बिगड़ती है जिसे देखकर दुख होता है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि BMC विपक्षी दलों के पोस्टर वगैरह तो हटा रही है, लेकिन सत्ता पक्ष के पोस्टर जस के तस लगे हुए हैं। ठाकरे ने कहा कि दुनिया के किसी और देश में सियासी दलों के ऐसे पोस्टर नहीं लगते हैं।
‘BMC विपक्षी दलों के पोस्टर्स हटा रही है लेकिन…’
सीएम फडणवीस को लिखे अपने पत्र में आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘हम नए साल में कदम रखने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के वैध और अवैध पोस्टरों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाकर हम नागरिकों को राहत दे सकते हैं। सियासी वजहों से पिछले 2 साल से महाराष्ट्र के लगभग हर शहर में हजारों पार्टियों और नेताओं के पोस्टर लगते रहे हैं। इन पोस्टरों से शहर की सुंदरता बिगड़ती है जिसे देखकर दुख होता है। BMC विपक्षी दलों के पोस्टर्स को तो हटा रही है लेकिन सत्ताधारी दल के पोस्टर्स नहीं हटाती है। पूरी दुनिया में ऐसे राजनीतिक पोस्टर्स किसी और देश में नहीं लगते हैं।’
‘राजनीतिक पोस्टर न लगाने का फैसला हर दल करे’
ठाकरे ने अपने पत्र में लिखा, ‘शहर को सुंदर बनाने के लिए राजनीतिक पोस्टर न लगाने का फैसला हर दल करे। आप इस सिलसिले में पहल करें, हम आपका साथ देंगे।’ बता दें कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टाी के नेतृत्व वाले महायुति ने शानदार जीत दर्ज की थी, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी का सूपड़ा साफ हो गया था। प्रमुख घटक दलों की बात करें तो महायुति की घटक पार्टियों में बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और NCP को 41 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (यूबीटी) को 20,कांग्रेस को 16 और NCP (एसपी) को 10 सीटें मिली थीं।