Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. आदित्य ठाकरे ने सीएम शिंदे पर बोला बड़ा हमला, कहा- नहीं है चुनाव लेने की हिम्मत, नहीं तो...

आदित्य ठाकरे ने सीएम शिंदे पर बोला बड़ा हमला, कहा- नहीं है चुनाव लेने की हिम्मत, नहीं तो...

2024 लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ ही ठाकरे सेना और शिंदे सेना में जुबानी जंग और भी तेज हो गई है। सीएम एकनाथ शिंदे पर ताजा हमला युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की तरफ से किया गया है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Shailendra Tiwari Published on: August 18, 2023 15:03 IST
Aditya Thackeray and CM eknath shinde- India TV Hindi
Image Source : FILE आदित्य ठाकरे और सीएम एकनाथ शिंदे

मुंबई: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे निकट आ रहे हैं वैसे-वैसे महाराष्ट्र की भी सियासत में गर्मी बढ़ती जा रही है। शिवसेना(यूबीटी) के युवा नेता और वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे और शिंदे सेना में आर-पार की लड़ाई शुरू हो चुकी है। बता दें कि आदित्य एक भी मौका शिंदे सेना पर हमला करने का छोड़ते नहीं है।  वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने सीएम शिंदे पर करारा हमला बोला है। आदित्य ने एकनाथ शिंदे पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि एकनाथ शिंदे एक डरपोक मुख्यमंत्री है, जो चुनाव लेने की हिम्मत नहीं दिखा सकते है। दरअसल आदित्य का यह तीखा हमला भरत गोगावले के उस बयान के बाद आया है जिसमें गोगावले ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने दम पर नहीं बल्कि 40 विधायकों के दम पर मुख्यमंत्री बने हैं और शिंदे सेना के विधायक मुख्यमंत्री को इमोशनल ब्लैकमेल कर मंत्री बन रहे हैं। 

"मुख्यमंत्री डरपोक हैं"

भरत गोगावले के दावे पर जब इंडिया टीवी ने सवाल पूछा तो आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री डरपोक हैं, उनमें चुनाव लेने की हिम्मत नहीं है। अगर सीएम डरपोक नहीं होते तो वह हमसे गद्दारी नहीं करते और बीजेपी के वॉशिंग मशीन में नहीं जाते, एजेंसियां कार्रवाई करती तो आज सीएम शिंदे जेल में होते। मैं दोहराता हूं कि मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा, यह सरकार जल्द गिर जाएगी।

इसलिए है नाराजगी

जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य ठाकरे की नाराजगी इसलिए भी बढ़ी हुई है क्योंकि मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव अचानक रद्द कर दिए गए हैं। 10 सितंबर को मुंबई यूनिवर्सिटी में सीनेट का चुनाव होने वाला था, लेकिन गुरुवार रात को इस चुनाव को स्थगित कर दिया गया। आदित्य ठाकरे का आरोप है कि सीनेट चुनाव हारने के डर से इस चुनाव को रद्द कर दिया गया है। चुनाव रद्द कराने को लेकर कोई भी कारण संबंधित विभाग द्वारा नहीं दिया गया है।

युवा सेना की टीम मांगेगी जवाब

ठाकरे के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बुरी तरह डरे हुए हैं, और हारने के इसी डर की वजह से बिना कोई वजह बताएं चुनाव को रद्द कर दिया गया। चुनाव का रद्द होना लोकतंत्र के लिए बहुत घातक है क्योंकि महाराष्ट्र में खासकर मुंबई में कोई आपात स्थिति नहीं है फिर भी चुनाव को रद्द कर दिया गया। युवा सेना की टीम अब मुंबई यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर जवाब मांगेगी।

ये भी पढ़ें:

लोगों को कमरे में बुलाकर बिकनी में करती थी स्वागत, फिर बनाती थी शादी व खतना करवाने का दबाव; पुलिस ने दबोचा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement