Tuesday, November 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Exclusive: 'बीजेपी का हिंदुत्व है नकली, महाराष्ट्र के सारे उद्योग जा रहे गुजरात', आदित्य ठाकरे का बड़ा आरोप

Exclusive: 'बीजेपी का हिंदुत्व है नकली, महाराष्ट्र के सारे उद्योग जा रहे गुजरात', आदित्य ठाकरे का बड़ा आरोप

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव हैं। मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के बीच आदित्य ठाकरे ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Dhyanendra Chauhan Updated on: November 09, 2024 16:02 IST
शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है। शिवसेना (UBT) नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने मिलिंद देवड़ा और राज ठाकरे की एमएनएस पर निशाना साधा है। आदित्य ठाकरे ने मिलिंद देवड़ा को टाइमपास उम्मीदवार बताया है। आदित्य ने कहा कि मिलिंद देवड़ा वर्ली विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ टाइमपास करने आए हैं। वो चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर नहीं हैं। दो बार से सांसद के लिए यहां की जनता ने उन्हें नकारा है।

देवड़ा को टिकट देते तो मेरे खिलाफ नहीं बोलते- आदित्य

ठाकरे ने कहा कि मिलिंद देवड़ा को हम राज्यसभा का टिकट देते तो हमारे खिलाफ नहीं बोलते, जिस पार्टी (कांग्रेस) ने उन्हें मंत्री, सांसद बनाया उनको ही छोड़कर चले गए। उनके (कांग्रेस) साथ गद्दारी की है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि विपक्ष मुझ से डरता है। इसलिए मुझे घेरने की कोशिश की जा रही है। 

ढाई साल शिंदे सरकार ने कुछ काम नहीं किया

विपक्ष पर निशाना साधते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि कोरोना के समय सब गायब थे। एमएनएस आज गुजरात के भूमिपुत्रों की बात करती है, महाराष्ट्र के लोगों की बात नहीं करती है। सीएम शिंदे पर बोलते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि ढाई साल घर बैठे और कुछ काम नहीं किया। आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि सीएम शिंदे ने सिर्फ गुजरात के लिए काम किया।

शिंदे ने गुजरात के लिए काम किया

ठाकरे ने कहा कि इनकी गंदी राजनीति किसी को पसंद नहीं है। ढाई सालों में कौन सी इंडस्ट्री? कौन सा उद्योग महाराष्ट्र में लाया गया ये बताया जाए? एकनाथ शिंदे ने गुजरात के लिए काम किया है। देवेंद्र फडणवीस ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम किया है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा गुंडागर्दी है।  

पीएम मोदो को अब क्यों याद आया महाराष्ट्र?

महाराष्ट्र चुनाव में पीएम मोदी और सीएम योगी के दौरे को लेकर आदित्य ठाकरे ने बड़ा आरोप लगाया। आदित्य ठाकरे ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति में भी घोटाला किया। जब महाराष्ट्र के किसान आत्महत्या कर रहे थे, तब महाराष्ट्र के उद्योग गुजरात जा रहे थे। तब पीएम मोदी महाराष्ट्र में क्यों नहीं आए? अभी पांच साल के बाद चुनाव हैं। तब क्यों महाराष्ट्र की याद आ रही है? 

एक रहेंगे तो बीजेपी से सेफ रहेंगे- आदित्य ठाकरे

सीएम योगी के नारे पर बटेंगे तो कटेंगे पर आदित्य ठाकरे ने कहा, ' हमारा नारा महाराष्ट्र में एक रहेंगे तो बीजेपी से सेफ रहेंगे। सीएम योगी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। कोविड के समय में उनके राज्य में गंगा में लाशें बह रही थी। क्या वह UP का मॉडल महाराष्ट्र में लाना चाहते हैं? कौन सा मॉडल लाना चाहते हैं? 300 रुपये का चेक देते हैं? अगर हम महाराष्ट्र वाले तब एक रहेंगे तो  BJP वालों से सेफ रहेंगे।'

बीजेपी का हिंदुत्व फेक

वोट जिहाद के राजनीति पर आदित्य ठाकरे ने कहा, 'बीजेपी का हिंदुत्व नकली है। मुसलमान तो हमारे देश के नागरिक हैं। उसमें गलत क्या है? प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ से गले मिलते हैं। हम ऐसा नहीं करते हैं।'

बीजेपी सिर्फ भूमिका बांधती है

ठाकरे ने कहा, 'मुस्लिम ईसाई बौद्ध सभी हमारे देश के नागरिक हैं। इसमें गलत क्या है? ये जो BJP है। यह ऐसी भूमिका बांधती है कि बांग्लादेश में हिन्दू पर अत्याचार हो रहे हैं। उसी बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेलते हैं। पाकिस्तान को हमारा दुश्मन देश कहते हैं। उसी देश के प्रधानमंत्री के साथ केक काटने जाते है और बिरयानी खाते हैं। इसलिए बीजेपी का हिंदुत्व नकली है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement