Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 17 लोगों को किया गया गिरफ्तार

अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 17 लोगों को किया गया गिरफ्तार

महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस बीच आज फिर एटीएस द्वारा खास अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में 14 पुरुषों और 3 महिलाओं समेत कुल 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Avinash Rai Published : Dec 25, 2024 20:56 IST, Updated : Dec 25, 2024 20:56 IST
Action continues against illegal Bangladeshi citizens in maharashtra 17 people arrested
Image Source : INDIA TV महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी

महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस की मदद से ATS द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर और स्थानीय पुलिस, ठाणे, नवी मुंबई, मुंबई सिटी, नासिक आदि की मदद से ATS ने  भारत के शहरों में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की तलाशी ली। विदेशी नागरिक अधिनियम 1946, पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1950, पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत अब तक विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 10 अपराध दर्ज किए गए हैं। 14 पुरुषों और 3 महिलाओं सहित कुल 17 अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। 

महाराष्ट्र सरकार का रुख साफ

बता दें कि उक्त अपराध की जांच करते समय यह भी देखा गया कि बांग्लादेशी नागरिकों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जैसे नकली दस्तावेजों का उपयोग किया है। उक्त अपराध की आगे की जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने अवैध बांग्लादेशियों के मुद्दे पर अपने रुख को साफ कर दिया है। दरअसल बीते दिनों देवेंद्र फडणवी ने अवैध रूप से भारत में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर सरकार का रुख साफ कर दिया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार की भूमिका बिल्कुल साफ है। ऐस सभी बांग्लादेशी नागरिक जो भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें खोजने और उन्हें डिपोर्ट करना ही सरकार की भूमिका है। हमने इस काम की शुरुआत कर दी है।

बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई

बता दें कि महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के लिए डिटेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, वहीं सरकार भी ऐसे सभी नागरिकों को डिपोर्ट करने की तैयारी में है। इसी तर्ज पर बीते दिनों मुंबई, नवी मुंबई, धुले, भिवंडी और राज्य के अन्य इलाकों में पुलिस द्वारा जमकर कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि बीते दिनों मुंबई की कफ परेड पुलिस ने एक ऐसे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था, जो 34 साल पहले मुंबई में डंकी रूट के जरिए दाखिल हुआ था। सूत्रों ने बताया कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है जो चटगांव का रहने वाला है। उसका नाम मोइन हयात बादशाह शेख साल है। महज 17 साल की उम्र में अवैध रूप से वह भारत में घुसा था। तब से वह भारत और बांग्लादेश के बीच कई बार आवाजाही कर चुका है। पुलिस ने बताया कि एंटी टेररिस्ट सेल (ATC) को जानकारी मिली थी कि एक बांग्लादेशी नागरिक यहां दक्षिण मुंबई में कई साल से रह रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement