Achalpur Assembly Election Result 2024 LIVE: अचलपुर विधानसभा सीट पर रिजस्ट घोषित हो गया है। बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण वसंतराव तायडे ने एक 78 हजार 201 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। कांग्रेस से अनिरुद्ध उर्फ बबलूभाऊ सुभानराव देशमुख को 62791 वोट मिले और वह दूसरे नंबर पर रहे। इस सीट पर कांग्रेस से अनिरुद्ध उर्फ बबलूभाऊ सुभानराव देशमुख, बीजेपी से प्रवीण वसंतराव तायडे, बसपा से रवि गुणवंतराव वानखडे और VBA के प्रदीप साहेबराव मानकर आमने-सामने थे। यहां पर 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
यहां पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। यह विधानसभा सीट अमरावती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आती है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। बसपा, वंचित बहुजन अघाडी, प्रहार जनशक्ति पार्टी, आजाद समाज पार्टी कांशीराम, पीपीआई डेमोक्रेटिक, जन जनवादी पार्टी के साथ कई निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे।
2019 के चुनाव में कौन जीता?
साल 2019 में यहां से पीएचजेएसपी के बच्चू बाबाराव कड्डु जीते थे। उन्हें 81,252 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अनिरुद्ध सुभानराव देशमुख रहे थे। उन्हें 72,856 वोट मिले थे। एसएचएस की सुनीता नरेंद्रराव फिस्के को 15,064 वोट मिले थे।
2014, 2009 के चुनाव में कौन जीता?
इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार का दबदबा रहा है। 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां से ओमप्रकाश बाबाराव को जीत मिली थी। वे निर्दलीय ही चुनाव लड़े थे। इससे पहले साल 2009 के विधानसभा चुनाव में भी बाबाराव ही जीते थे।