Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. विधानसभा से निलंबित होने पर अबू आजमी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मैंने कोई गलत बात तो कहा नहीं था'

विधानसभा से निलंबित होने पर अबू आजमी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मैंने कोई गलत बात तो कहा नहीं था'

महाराष्ट्र विधानसभा से अबू आजमी को बजट सत्र तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस बीच अबू आजमी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा था। असेंबली चले इसलिए मैंने अपनी बात वापस लेने को भी कहा था।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 05, 2025 13:58 IST, Updated : Mar 05, 2025 17:36 IST
Abu Azmi reacted when suspended from the maharashtra assembly said I said to withdraw my point
Image Source : ANI विधानसभा से निलंबित होने पर अबु आजमी ने दी प्रतिक्रिया

महराष्ट्र की राजनीति में मुगल आक्रांता औरंगजेब को लेकर बवाल मचा हुआ है। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू असीम आजमी को  बजट सत्र तक के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि आजमी ने हाल ही में औरंगजेब के समर्थन में बयान दिया था। इसके बाद अबू आजमी का जमकर विरोध हुआ और उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया। शिवसेना के प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। शिवसेना आजमी के निलंबन पर भी अड़ी हुई थी। इस मामले पर अब अबू आजमी ने बयान दिया है।

अबू आजमी की पहली प्रतिक्रिया

अबू आजमी ने कहा, 'असेंबली चले, इसलिए मैंने अपनी कही हुई बातों को वापस लेने की बात कह दी। मैंने कोई गलत बात तो की नहीं। बावजूद इसके जो बवंडर चल रहा है और जो असेंबली को रोकी जा रही है। असेंबली चले और बजट सेशन में कुछ काम हो। पिछले 3 साल से कॉर्पोरेट इलेक्शन हुई है। मैंने असेंबली के बाहर जो कहा था उसे वापस लेने तक की बात कह दी। लेकिन उसके बावजूद भी मुझे निलंबित किया गया है।' PTI की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा ने सपा विधायक अबू आसिम आजमी की, मौजूदा बजट सत्र खत्म होने तक सदन की सदस्यता निलंबित कर दी है। आपको बता दें कि अबू आजमी समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हैं और मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। 

अबू आजमी के इस बयान पर मचा बवाल

अबू आजमी ने बीते सोमवार को कहा था- "गलत इतिहास दिखाया जा रहा है। औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए। औरंगज़ेब कोई क्रूर शासक नहीं थे। बनारस में जब एक पंडित की बच्‍ची के साथ उसके सिपहसालार ने बदतमीजी की करने की कोश‍िश की तो औरंगजेब ने उस सिपहसालार को दो हाथ‍ियों के बीच बंधवाकर मरवा डाला। बाद में उन पंड‍ितों ने औरगंजेब के ल‍िए मस्‍ज‍िद बनाकर भेंट क‍िया। वो अच्छे प्रशासक थे, जो उन्होंने किया वो सही किया। अगर कोई और राजा होता वो वो भी वही करता।" अबू आजमी ने ये भी कहा था- "औरंगजेब के शासन के दौरान भारत की जीडीपी 24% थी और देश "सोने की चिड़िया था। औरंगजेब उनके लिए गलत नहीं था। उसने कई मंदिर भी बनवाये थे। इतिहास में कई गलत चीज़े बताई गई हैं।" 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement