Highlights
- राजा सिंह की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
- अबू आजमी ने कहा कि राजा सिंह को जमानत मिलने के बाद होने वाला बवाल रिऐक्शन है।
- सपा नेता ने कहा कि नूपुर शर्मा के समर्थन में जो लोग बोल रहे हैं, उनको सुरक्षा दी जा रही है।
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के निलंबित विधायक राजा सिंह की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके अलावा देश के कई हिस्सों के मुसलमान भी राजा सिंह के खिलाफ अपनी नराजगी का इजहार कर रहे हैं। हैदराबाद में तो प्रदर्शन के दौरान मुसलमानों ने ‘सिर तन से जुदा के नारे’ भी लगाए। इस बीच महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने राजा सिंह मामले पर एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है।
‘मुसलमानों का सड़क पर उतरना गलत कैसे?’
अबू आजमी ने गुरुवार को कहा कि राजा सिंह को जमानत मिलने के बाद जो बवाल हुआ, वह लोगों का रिऐक्शन है। उन्होंने कहा, ‘यदि मुसलमान सड़कों पर उतरते है तो आपको आपत्ति होती है। जब बालासाहेब की पत्नी के पुतले को कालिख पोती जाती, शिवाजी महाराज का अपमान होता और हिंदू सड़कों पर उतरते तो वह सब सही होता। तब कानून की बात नहीं होती। और मुस्लिम नबी के सम्मान में सड़कों पर उतरें तो गलत कैसे हो गया?’
‘बीजेपी बस हिंदू-मुस्लिम विवाद खड़ा करती है’
अबू आजमी ने आगे कहा, ‘चाहे ओवैसी हो या अबु आजमी, अगर कोई किसी भी धर्म के देवी-देवताओं का अपमान करे तो जेल में डालो, ऐसा कानून बनाओ। है हिम्मत बीजेपी में? बीजेपी को तो बस देश में हिंदू-मुस्लिम विवाद खड़ा करना है। यही उनका मकसद है। इसलिए नूपुर शर्मा के समर्थन में जो लोग बोल रहे हैं, उनको सुरक्षा दी जा रही है।’ सपा विधायक ने कहा कि वह महाराष्ट्र में धर्मांतरण कानून का विरोध करेंगे क्योंकि 18 साल की उम्र में बालिग होने के बाद सबको अपनी मर्जी से शादी करने का हक है।
BMC घोटाले पर भी बोले अबू आजमी
अबू आजमी ने राजा सिंह मामले के अलावा बीएमसी में कथित घोटालों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘बीएमसी में खुलमखुल्ला घोटाला सालों से हो रहा है। वहां जो सत्ता में जाता है, मिलीभगत से भ्रष्टाचार करने लगता है। बीएमसी के तमाम भ्रस्टाचार की जांच हो और इसमें जो भी शामिल हों उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। और यह कार्रवाई सिर्फ नाम के लिए न हो।’