Highlights
- यात्रियों से भरे विमान को पुशबैक देने वाले वाहन में लगी आग
- आग लगने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच मची अफरातफरी
- इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं
मुंबई (महाराष्ट्र): मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया है। यहां आज विमान को खींचने वाली गाड़ी में आग लग गई। जिस समय ये हादसा हुआ ठीक बगल में ही एक विमान खड़ा था। समय रहते आग को काबू कर लिया गया वरना अगर पास में खड़े विमान में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। एयर इंडिया का ये विमान मुंबई से जामनगर की ओर जा रहा था।
दरअसल, यह हादसा V26R स्टैंड पर हुआ। यहां यात्रियों से भरे विमान को पुशबैक देने वाले एक ट्रैक्टर में आग लग गई। आग लगने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। ताजा जानकारी के अनुसार सारे यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।