Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. BJP के बड़े नेताओं की दिल्ली में होगी अहम बैठक, होगी बड़ी हार के बाद केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा

BJP के बड़े नेताओं की दिल्ली में होगी अहम बैठक, होगी बड़ी हार के बाद केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा

महाराष्ट्र बीजेपी की दिल्ली में बड़े नेताओं साथ बैठक होने जा रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस के पार्टी व सरकार के जिम्मेवारी को लेकर भी बात की जा रही है।

Reported By : Atul Kumar Singh Edited By : Shailendra Tiwari Updated on: June 18, 2024 9:05 IST
महाराष्ट्र बीजेपी के नेता- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र बीजेपी के नेता

मुंबई: प्रदेश के बीजेपी नेताओं की आज एक मीटिंग दिल्ली में होने जा रही है। इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव के हार व राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होनी है। यह मीटिंग बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ होनी तय है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस चर्चा में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के भविष्य पर भी बात हो सकती है।

कल दिल्ली के लिए होंगे रवाना

महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख नेता इसके लिए कल दिल्ली रवाना होंगे। कयास ये भी है कि गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी हो सकती है। वहीं, इस मुलाकात में देवेंद्र फडणवीस के भविष्य और पार्टी संगठन में काम करने की मांग पर भी चर्चा हो सकती है। आज होने वाली कोर कमेटी की बैठक में देवेंद्र फडणवीस,प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले,आशीष शेलार,सांसद अशोक चौहान, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे, राव साहब दानवे, सुधीर मुनगंटीवार, पंकजा मुंडे, मंत्री गिरीश महाजन समेत कई और नेता मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, एक-एक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व रिपोर्ट मांगेगा, हर विषय का विवरण लिया जाएगा कि कौन सी सीट पर किस वजह से हार हुई, हार का क्या मुख्य वजह है, क्या-क्या बदलाव करने की संभावनाएं हैं, केंद्रीय नेतृत्व महाराष्ट्र को लेकर काफी गंभीर है, क्योंकि दिवाली से पहले महाराष्ट्र का विधानसभा भी संपन्न होगा, यह देखना दिलचस्प होगा कि आज की बैठक में इन सभी मुद्दों पर क्या फैसला होता है।

इससे पहले हुई थी बैठक

इससे पहले लोकसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर बीते शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, रक्षा खडसे, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े समेत कई दिग्गज नेता शामिल रहे। बैठक में सबसे पहले नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर अभिनंदन प्रस्ताव पारित हुआ। फिर लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा के बुरे प्रदर्शन पर भी अपनी बात की गई है।

देवेंद्र फड़णवीस ने हार का बताया ये कारण 

इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में ध्रुवीकरण काफी किया गया और इस कारण लोकसभा चुनाव में हमारी सीटें कम हुई। विपक्ष ने संविधान को बदल दिया जाएगा, ऐसा झूठा प्रचार किया। फडणवीस ने आगे कहा कि पहले तीन चरणों में झूठे प्रचार की तीव्रता काफी ज्यादा थी इसलिए हम 24 में से केवल 4 सीट ही जीत पाए। फिर हमने इसका जवाब देना शुरू किया और 24 सीटों में से 13 सीटों पर जीत हासिल किया।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: EVM विवाद को लेकर एलन मस्क पर बरसे प्रफुल्ल पटेल, बोले- 'हमें मुफ्त में सलाह न दें'

VIDEO: राहुल गांधी के बयान पर CM एकनाथ शिंदे ने किया पलटवार, बोले- 'EVM खराब है तो इस्तीफा दें'

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement