बीते शनिवार के दिन पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी, अब मुंबई पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि बीते शनिवार ट्रैफिक डिवीजन को एक थ्रेट मैसेज भेजा गया था, जिसमें मैसेज भेजने वाले आरोपी ने ट्रैफिक डिवीजन के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर धनबाद और मुंबई में ब्लास्ट को लेकर इसके अलावा पीएम मोदी पर हमले की बात कही थी।
अजमेर में मिला लोकेशन
पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि उसने अन्य राज्यों की पुलिस को भी इस तरह का मैसेज भेजा था, जिसमें ISI से जुड़े हुए दो लोगों द्वारा हमले की बात कही। जांच में जुटी मुंबई पुलिस की टीम ने आरोपी की लोकेशन अजमेर राजस्थान में ट्रेस की और जांच में पता लगा कि मैसेज भेजने वाले व्यक्ति का नाम मिर्जा मोहम्मद बेग (36) है, पुलिस ने बताया कि नौकरी से निकाले जाने से नाराज शख्स ने यह हॉक्स मैसेज भेजा था।
झारखंड का रहने वाला है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी झारखंड का रहने वाला है और गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह एक दिन शराब के नशे में दफ्तर पहुंच गया। जिसकी वजह से बेग को नौकरी से निकाल दिया गया था। फिर नौकरी से निकाले जाने पर नाराज युवक ने पीएम मोदी को धमकी दे दी। मुंबई पुलिस की टीम ने आरोपी को अजमेर से किया गिरफ्तार है।
फिलहाल मुंबई पुलिस की टीम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाई है और इस मामले में आगे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के ऊपर BNS की धारा 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इससे पहले भी दी गई थी धमकी
बता दें कि इससे पहले भी मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम पर धमकी भरा फोन आया था। फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। बाद में धमकी भरा कॉल करने वाले आरोपी की पहचान की थी। मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए एक महिला की पहचान की गई थी, जो महिला मानसिक रूप से परेशान थी।