मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर फिर से चिंताएं बढ़ गई हैं। यहां बुधवार को साढ़े नौ हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में यहां 9855 नए केस मिले और 42 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 21,79,185 हो गई है जबकि मौतों का कुल आंकड़ा 52,280 हो गया है।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले ज्यादा मिल रहे हैं जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम है। आज कुल 6559 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे यानी अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। इसके साथ ही कुल ठीक हुए लोगों को संख्या 20,43,349 हो गई है। राज्य में रिकवरी रेट 93.77% है और मृत्यु की दर 2.40 फीसदी है। फिलहाल, यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 82,343 है।
वहीं, अगर मुंबई की बात करें तो मुंबई में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1121 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इस दौरान 6 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही, राज्य की राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,28,742 हो गई जबकि मृतकों की कुल संख्या 11,487 हो गई। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए केस फिर से बढ़ रहे हैं।
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,863 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि मंगलवार को महामारी से 54 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, मुंबई में संक्रमण के 849 नए मामले सामने आए थे।