'अगर उद्धव BJP के साथ रहते, तो उन्हें 2.5 साल...', CM शिंदे का बड़ा दावा
07 May 2024, 8:17 PMउद्धव ठाकरे से अलग होने के तुरंत बाद भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने शिंदे ने कहा कि जब 2019 में विधानसभा चुनाव हुए, तो लोगों का जनादेश भाजपा-शिवसेना सरकार के लिए था लेकिन उद्धव ने मुख्यमंत्री की कुर्सी के लालच में बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को त्याग दिया।