Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में फिर बढ़ी Coronavirus की रफ्तार, सामने आए 9,927 नए मामले, 56 की मौत

महाराष्ट्र में फिर बढ़ी Coronavirus की रफ्तार, सामने आए 9,927 नए मामले, 56 की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 9,927 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 56 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 22,38,398 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 52,556 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 12,182 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 09, 2021 23:55 IST
9,927 new coronavirus cases in Maharashtra, 56 deaths
Image Source : PTI महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 9,927 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 56 संक्रमितों की मौत हो गई।

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 9,927 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 56 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 22,38,398 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 52,556 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 12,182 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही अब तक 20,89,294 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 95,322 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। कई दिनों के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या में थोड़ी सी गिरावट आई है। सोमवार को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 97,637 थी। 

पुणे शहर में सबसे ज्यादा 1,110 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिसके बाद वहां पर कुल मामले 1,01,389 पहुंच गए हैं। मुंबई शहर में 1,012 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है, जिसके बाद कुल मामले 3,35,595 हो गए हैं और दो संक्रमितों की मौत के बाद शहर में मृतकों की संख्या 11,510 हो गई है। मुंबई मंडल में 1940 नए मरीज मिले हैं और 11 संक्रमितों की मौत हुई है। क्षेत्र में कुल मामले 7,44,060 पहुंच गए और 19,901 लोगों की बीमारी से मौत हुई है। मुंबई मंडल में मुंबई और इसके उपनगर आते हैं।

वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,388 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,44,786 हो गई, जिनमें से 1,08,99,394 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 77 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,930 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार छह दिन तक कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में बढ़ोतरी के बाद आखिरकार वे कम हुए। देश में अभी 1,87,462 लोगों का कोरोना वायरय संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.67 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर भी घटकर 1.40 प्रतिशत हो गई है। 

आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,08,99,394 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.93 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,27,16,796 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 7,48,525 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 77 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 22 , पंजाब के 14 और केरल के 12 लोग थे। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,57,930 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,500, तमिलनाडु के 12,521, कर्नाटक के 12,367, दिल्ली के 10,924, पश्चिम बंगाल के 10,280, उत्तर प्रदेश के 8,738 और आंध्र प्रदेश के 7,176 के लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement