Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में औरंगजेब का फोटो लेकर जुलूस में नाच रहे थे लोग, 8 पर मुकदमा, 2 गिरफ्तार; VIDEO

महाराष्ट्र में औरंगजेब का फोटो लेकर जुलूस में नाच रहे थे लोग, 8 पर मुकदमा, 2 गिरफ्तार; VIDEO

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में औरंगज़ेब का फोटो लेकर नाचने का मामला सामने आया है। इसको लेकर 8 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Reported By: Atul Singh @atuljmd123
Updated on: January 16, 2023 12:10 IST
औरंगजेब-टीपू सुलितान का फोटो लेकर निकाला जुलूस- India TV Hindi
Image Source : VIDEO GRAB औरंगजेब-टीपू सुलितान का फोटो लेकर निकाला जुलूस

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में औरंगज़ेब का फोटो लेकर नाचने का मामला सामने आया है। इसको लेकर 8 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसमें से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि 14 जनवरी की रात उर्स जुलूस के दौरान औरंगजेब और टीपू का फोटो लेकर नाचने वालों का वीडियो ज़िले में वायरल हुआ था। 

14 जनवरी की रात को निकाला जुलूस

जानकारी के अनुसार वाशिम जिले के मंगरुलपिर शहर में दादा हयात कलंदर साहब का संदल (उर्स जुलूस) 14 जनवरी की रात में निकाला गया था। संदल में नाचने वालों की भीड़ में दो बड़े-बड़े फोटो लहराए गए जिसमें एक टीपू सुल्तान और दूसरा फोटो औरंगजेब का था। जब ये वीडियो सोशिल मीडिया पर वायरल हुआ तो मंगरुलपिर पुलिस ने 8 लोगों पर मामला दर्ज किया।

हिंदुत्ववादी संगठन हुए आक्रामक
वीडियो वायरल होते ही हिंदुत्ववादी संगठन आक्रामक हो गए और इस मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग करने लगे और थानेदार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठनों ने इसके बाद औरंगजेब का पुतला भी फूंका। पुलिस ने हरकत में आते हुए औरंगजेब का फोटो लेकर डांस करने वाले 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच मंगरुलपीर पुलिस कर रही है। 

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
इस मामले पर मंगरुलपीर थाने के SHO सुनील हुड ने बताया कि हमारे इलाके में 14 जनवरी को दादा हयात कलंदर के उर्स पर कुछ लोग औरंगज़ेब की तस्वीर लेकर घूम रहे थे। इस मामले में 8 पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दो को गिरफ्तार किया गया है। आगे मामले की जांच चल रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement