लाडली बहन योजना पर महाराष्ट्र में छिड़ा घमासान, अजीत पवार ने कह दी बड़ी बात
16 Aug 2024, 9:16 PMलाडली बहन योजना पर रवि राणा और महेश शिंदे के बयान के बाद अब डिप्टी सीएम अजीत पवार ने बयान दिया है। अजीत पवार ने कहा कि योजना के पैसे वापस लेने की बात जो भी करेगा उसकी जुबान खींच लूंगा।